Planet News India

Latest News in Hindi

Jyoti Malhotra: जट्ट रंधावा से लिंक… फोन से मिटाए ये सबूत, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले जसबीर की कहानी

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला रोपड़ का एक और यूट्यूबर गिरफ्तार किया गया है। वह जासूसी के शक में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी अधिकारी दानिश के संपर्क में था। जट्ट रंधावा से भी जसबीर के लिंक हैं, उसने सबूत मिटाने का प्रयास किया।

Jyoti Malhotra Spy Case Link with Jatt Randhawa, Evidence Deleted from Phone Story of Spy Jasbir
पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में रोपड़ के एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। आरोपी जसबीर सिंह रोपड़ के गांव माहलां का रहने वाला है। वह बीते दिनों पकड़ी गई हरियाणा की ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी उच्चायोग से निकाले गए एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में था। जसबीर पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को पंजाब के सरहदी इलाकों और सेना की गतिविधियों के अलावा कई संवेदनशील जानकारियां साझा की हैं। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) ने इस जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।
Jyoti Malhotra Spy Case Link with Jatt Randhawa, Evidence Deleted from Phone Story of Spy Jasbir
साझा करने पर ऑपरेशन सेल ने जासूस जसबीर सिंह को दबोचा है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि जब जासूस ज्योति मल्होत्रा पकड़ी गई, तो आरोपी जसबीर सिंह ने उसके मोबाइल व अन्य डिवाइस में ज्योति और दानिश के साथ साझा किए संवदेनशील इनपुट को डिलीट करने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहा।
Jyoti Malhotra Spy Case Link with Jatt Randhawa, Evidence Deleted from Phone Story of Spy Jasbir
2024 में पाकिस्तानी उच्चायोग की तरफ से करवाए एक समागम में जसबीर की ज्योति मल्होत्रा से जान-पहचान हुई थी। जसबीर व ज्योति दोनों एक साथ पाकिस्तान गए थे। पुलिस को जसबीर सिंह और ज्योति मल्होत्रा के बीच आईएसआई के साथ साझा किए इनपुट की डिटेल्स हाथ लगी हैं।
Jyoti Malhotra Spy Case Link with Jatt Randhawa, Evidence Deleted from Phone Story of Spy Jasbir
डिवाइस से 150 पाकिस्तानी कॉन्टैक्ट मिले
एआईजी एसएसओसी मोहाली डॉ. रवजोत ग्रेवाल ने बताया कि जसबीर सिंह के मोबाइल और अन्य डिवाइस से 150 पाकिस्तानी कॉन्टैक्ट मिले हैं, जिनमें आईएसआई एजेंटों, पाकिस्तान के इंटेलिजेंस व सेना के अधिकारियों और वहां के नागरिकों के नंबर हैं। इनकी जांच की जा रही है। आरोपी जसबीर को बुधवार को मोहाली कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
Jyoti Malhotra Spy Case Link with Jatt Randhawa, Evidence Deleted from Phone Story of Spy Jasbir
तीन बार गया पाकिस्तान
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि जसबीर सिंह तीन बार वर्ष 2020, 2021 और 2024 में पाकिस्तान गया था। इसके अलावा दिल्ली में आयोजित पाकिस्तान नेशनल डे कार्यक्रम पर दानिश ने जसबीर सिंह को कार्यक्रम में आने का न्योता दिया था, जिसमें जसबीर शामिल हुआ था।
Jyoti Malhotra Spy Case Link with Jatt Randhawa, Evidence Deleted from Phone Story of Spy Jasbir

दानिश ने जसबीर को पाकिस्तान के इंटेलिजेंस व सेना के अफसरों से मिलवाया था। उनके कॉन्टैक्ट भी आपस में साझा किए थे। आरोपी जसबीर सिंह जान महल के नाम से यूट्यूब चैनल चलाता है। इसके 11 लाख से अधिक सबस्क्राइबर हैं।
Jyoti Malhotra Spy Case Link with Jatt Randhawa, Evidence Deleted from Phone Story of Spy Jasbir

जट्ट रंधावा से भी जसबीर के लिंक
जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी जसबीर सिंह पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा के साथ जुड़ा हुआ था, जो एक आतंकवाद समर्थित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है। डीजीपी ने बताया कि आरोपी जसबीर सिंह जब पाकिस्तान गया, तो वहां आईएसआई अधिकारियों के संपर्क में आया। उन्होंने बाद में उसको भारत में जासूसी गतिविधियों करने के लिए भर्ती किया।
Jyoti Malhotra Spy Case Link with Jatt Randhawa, Evidence Deleted from Phone Story of Spy Jasbir

सबूत मिटाने का प्रयास, मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा
एआईजी डॉ. रवजोत ग्रेवाल ने कहा कि अपने बारे में जानकारी को छिपाने की कोशिश में आरोपी जसबीर सिंह ने अपने मोबाइल फोन से चैट, संपर्क रिकॉर्ड और पाकिस्तानी खुफिया हैंडलरों के साथ आदान-प्रदान किए गए दस्तावेजों समेत महत्वपूर्ण डिजिटल सबूत मिटा दिए।
Jyoti Malhotra Spy Case Link with Jatt Randhawa, Evidence Deleted from Phone Story of Spy Jasbir

इस जानकारी को फिर से प्राप्त करने के लिए मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। जसबीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रयोग भारतीय सेना की गतिविधियों व तैनाती के बारे संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी हैंडलरों के साथ साझा करने के लिए किया था।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *