महाराष्ट्र सरकार की मंत्री पंकजा मुंडे ने अपनी ही सरकार के एक निगम, जो गन्ना किसानों और मजदूरों के कल्याण के लिए बनाया गया था, उसके कामकाज पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज करा चुकी हैं। पंकजा मुंडे ने कहा कि वे जल्द ही इस मुद्दे पर फिर से सीएम से मुलाकात करेंगी। अपने पिता दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को बीड के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए पंकजा मुंडे ने ये बात कही।