Planet News India

Latest News in Hindi

Maharashtra: पंकजा मुंडे ने अपनी ही सरकार के निगम के कामकाज पर जताई नाराजगी, सीएम से शिकायत की कही बात

पंकजा मुंडे ने कहा कि साल 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र सरकार ने लोकनेता गोपीनाथ मुंडे गन्ना मजूर कल्याण निगम की स्थापना की थी। इसके तहत गन्ना कटाई के काम में लगे मजदूरों को सामाजिक कल्याण जैसे ईपीएफ समेत कई सुविधाएं देने की शुरुआत की गई।

maharashtra minister pankaja munde said Not satisfied with work of corporation for welfare of sugarcane worker
महाराष्ट्र सरकार की मंत्री पंकजा मुंडे ने अपनी ही सरकार के एक निगम, जो गन्ना किसानों और मजदूरों के कल्याण के लिए बनाया गया था, उसके कामकाज पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज करा चुकी हैं। पंकजा मुंडे ने कहा कि वे जल्द ही इस मुद्दे पर फिर से सीएम से मुलाकात करेंगी। अपने पिता दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को बीड के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए पंकजा मुंडे ने ये बात कही।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *