Planet News India

Latest News in Hindi

UP: छत पर सोए व्यक्ति की मकान के पीछे मिला लाश, हत्या और हादसे के बीच उलझी पुलिस; अब ऐसे होगा पर्दाफाश

खेत में एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना पाकर माैके पर पुलिस भी पहुंच गई। उसके भाई ने बताया कि रात में भइया अचानक गायब हो गए थे। खोजते हुए जब मैं घर के पीछे आया तो यहां इनकी लाश पड़ी थी। पुलिस पोस्टमार्टम रिपार्ट का इंतजार कर रही है।

dead body of man found behind house in ballia police confused between murder and accident

Ballia News: बलिया थाना क्षेत्र के मिश्रचक गांव के पास सड़क किनारे बने मकान के छत के ऊपर चचेरे भाई के साथ सोए युवक का शव मकान के पीछे खेत में मिला है। मृतक की पहचान जय नाथ महतो (48) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के छपरा जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के महाजी गांव के निवासी था।

वह अपने चचेरे भाई भीम महतो के साथ मिश्रचक में बाबा सम्राट के मकान में किराए पर रहते थे। दोनों भाई घूम-घूमकर दाल, भुजा और घाठी बेचने का काम करते थे।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की रात दोनों भाई ने खाना खाने के बाद रोज की तरह छत पर जाकर सो गए थे। देर रात जब भीम महतो की नींद खुली तो उसने देखा कि जय नाथ छत पर नहीं है। आसपास खोजबीन करने के बाद जब वह नीचे उतरे तो मकान के पीछे खेत में जय नाथ का शव पड़ा मिला।

घटना की सूचना मिलते ही मकान मालिक और गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस को भी सूचित किया गया। शुक्रवार की सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जय नाथ महतो की मौत कैसे हुई। चचेरे भाई भीम महतो का कहना है कि जय नाथ पेशाब करने के दौरान नीचे गिर गया होगा। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह ने कहा कि छत पर सोने के दौरान गिरने से हुई मौत की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *