Planet News India

Latest News in Hindi

UP: घर से कोचिंग के लिए निकले तीन किशोर गंगा में डूबे, मची चीख-पुकार; दूसरे दिन नदी में उतराती मिली लाशें

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में तीन किशोरों की डूबने से माैत हो गई। एक दिन पहले यानी गुरुवार की शाम वे सब कोचिंग के लिए निकले थे। नहीं लाैटने पर परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई थी। दूसरे दिन शुक्रवार को लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Three teenagers died due to drowning in river three dead bodies found floating in Ganga

घर से कोचिंग पढ़ने गए तीन किशोरों की गंगा में डूबने की आशंका सच साबित हुई। शुक्रवार की सुबह तीनों का नदी में उतराया हुआ शव मिला तो कोहराम मच गया। घटना की खबर लगते ही परिजन भी बिलखते हुए माैके पर पहुंच गए। पुलिस ने मशक्कत के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इस दर्दनाक घटना से तीनों परिवार के सदस्यों का रोते-रोते बुरा हाल रहा। सूचना पर तहसीलदार मनोज राय, नायब तहसीलदार, थानाध्यक्ष हरिशंकर सिंह दलबल के साथ मौके पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार, जगदीशपुर गांव के सामने घाट पर गुरुवार की शाम तीन साइकिल और कपड़ा देखकर ग्रामीणों ने नदी में किसी के डूबने की आशंका जताई थी। इसकी खबर लगते ही भारी संख्या में भीड़ जुट गई। साइकिल, किताब और कपड़ों से तीनों किशोरों की शिनाख्त संदीप कुमार (15) पुत्र योगेंद्र, विनय गोंड (17) पुत्र राजन, निवासी सावन छपरा और वसीम (18) पुत्र रसीद मियां, निवासी वचन छपरा के रूप में हुई। 

Three teenagers died due to drowning in river three dead bodies found floating in Ganga
तीनों के परिजन बिलखते हुए घाट पर पहुंच गए। पुलिस ने स्थानीय नाविकों की सहायता से नदी में शवों की खोजबीन शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। दूसरे दिन यानी शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीणों ने शव को नदी में उतराया देखा तो उन्होंने पुलिस और परिजनों को खबर की। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से तीनों शव को बाहर निकाला। इसकी खबर लगते ही घाट पर भीड़ इकट्ठा हो गई।

जब परिजनों ने पोस्मार्टम से किया इनकार
नदी में डूबे तीनों किशोरों के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। लेकिन मौके पर मौजूद तहसीलदार मनोज राय और नायब तहसीलदार रजनीश सिंह ने परिजनों को समझाकर शवों के पोस्टमार्टम को राजी किया।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *