Sports News Today: 10 ओवर में नाै विकेट गंवाकर 62 रन ही बना सकी गोदौलिया ग्लेडियेटर्स, पढ़ें खेल की खबरें

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

वाराणसी में खेल प्रतियोगिताएं कई स्थानों पर आयोजित हो रही हैं। क्रिकेट, स्वीमिंग के साथ ही कई खेलों में खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जीते हुए खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है।

Sports News Today Gladiators could only score 62 runs after losing nine wickets in 10 overs

Sports News Today: सनबीम रोहनिया ग्राउंड में बनारस क्रियेटर्स क्रिकेट लीग के चौथे दिन बुधवार को खेले गए दो मुकाबलों में बल्ले और गेंद का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। गोदौलिया ग्लेडियेटर्स और अस्सी एवेंजर्स की टीम ने अपने अपने मुकाबले जीतकर अंक बटोरे।

दिन का पहला मुकाबला गोदौलिया ग्लेडियेटर्स और अस्सी एवेंजर्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोदौलिया ग्लेडियेटर्स की टीम अस्सी एवेंजर्स के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती दिखी।

टीम निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट गवांकर केवल 62 रन ही बना सकी। गोदौलिया ग्लेडियेटर्स की ओर से अमन ने सर्वाधिक 24 रन का योगदान दिया, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ न मिलने के कारण टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। अस्सी एवेंजर्स के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी कर कुल 9 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अस्सी एवेंजर्स की शुरुआत शानदार रही। टीम के सलामी बल्लेबाजों ने आक्रामक रुख अपनाया और बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर मैच जीत लिया। विवेक ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 25 रन की नाबाद पारी खेली।

उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। अस्सी एवेंजर्स ने यह मुकाबला 10 विकेट से जीतकर लीग में अपनी स्थिति मजबूत की। इस मैच में गोदौलिया ग्लेडियेटर्स की गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण भी कुछ खास नहीं रहा, जिसका फायदा अस्सी एवेंजर्स के बल्लेबाजों ने उठाया।

दिन का दूसरा मुकाबला रामनगर रॉयल्स और सारनाथ स्पार्टन्स के बीच खेला गया। रामनगर रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 67 रन बनाए। टीम के लिए दीपक और अंकित ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और रन जोड़े। हालांकि, स्पार्टन्स के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए रामनगर रॉयल्स के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।

जवाब में स्पार्टन्स के बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत की और मात्र 7 ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम के सलामी बल्लेबाज विश्वास ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 रन की पारी खेली, जिसमें कई छक्के और चौके शामिल थे। उनकी इस धुआंधार पारी ने रामनगर रॉयल्स के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया और टीम को आसानी से जीत मिल गई। विश्वास को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

द्वितीय वाराणसी कप रैपिड शतरंज प्रतियोगिता 31 को
द्वितीय वाराणसी कप रैपिड शतरंज प्रतियोगिता शनिवार को आयोजित की जाएगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता केराकतपुर स्थित वाराणसी पब्लिक स्कूल में होगी। प्रतियोगिता में 160 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

प्रतियोगिता ओपन कैटेगरी के साथ-साथ महिला वर्ग और विभिन्न आयु वर्गों जैसे अंडर 11, अंडर 13 और अंडर 17 (बालक एवं बालिका) में खेली जाएगी। ओपन वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 10 खिलाड़ियों को आकर्षक नकद पुरस्कार और ट्रॉफी या मेडल से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के इच्छुक खिलाड़ी जिला शतरंज एसोसिएशन के सचिव विजय कुमार से संपर्क करके अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

अनन्या ने ओलंपियाड में दी योग की प्रस्तुति
राज्य स्तरीय ओलंपियाड अंडर 14 से 17 आयु वर्ग प्रतियोगिता में सर्वेश्वरी इंटर कॉलेज की अनन्या सिंह ने वाराणसी मंडल का प्रतिनिधित्व किया। कोच कमलेश ने बताया कि यह प्रतियोगिता मंगलवार को राजकीय जुबली इंटर कॉलेज लखनऊ में हुई।
सीबीएसई खेलकूद प्रतियोगिता के लिए तैयारी शुरू, 26 खेलों के होंगे आयोजन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के तहत आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं की तैयारी पूरी कर ली गई है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) की ओर से जिले के संबद्ध विद्यालयों से जोनल और क्लस्टर स्तर की प्रतियोगिताओं की मेजबानी के लिए 20 मई तक ही प्रस्ताव मांगे गए थे।

प्रतियोगिताओं में सीबीएसई विद्यालय और मान्यता प्राप्त अन्य शिक्षण संस्थानों के लगभग डेढ़ से दो हजार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। सीबीएसई की खेलकूद प्रतियोगिताएं आमतौर पर कई चरणों में आयोजित की जाती हैं, जिसमें क्लस्टर स्तर (क्षेत्रीय), जोनल स्तर (राज्यों के समूह), और अंत में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं शामिल होती हैं। इन आयोजनों में कई खेल जैसे एथलेटिक्स, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, तैराकी और जिम्नास्टिक सहित कुल 26 खेलों का आयोजन होगा।

केवीएस संगठन ने विद्यालयों से जो प्रस्ताव मांगे हैं, उनमें सभी व्यवस्थाओं की विस्तृत देनी होगी। चयन समिति प्रस्तावों की गुणवत्ता, विद्यालय की भौगोलिक स्थिति जैसे मापदंडों के आधार पर मेजबान विद्यालयों का चयन करेगी।

इनकी सुनें
खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए प्रस्ताव मांगे गए थे जिसमें कई विद्यालयों ने प्रस्ताव भेज दिया है। चयन समिति प्रस्तावों की गुणवत्ता, विद्यालय की भौगोलिक स्थिति, पहुंच में आसानी जैसे मापदंडों के आधार पर मेजबान विद्यालयों प्रतियोगिता की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

20वीं जूनियर एथलेटिक्स मीट जून में
20वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट (नीजडम) का आयोजन इस वर्ष जून में होने जा रहा है। भारतीय एथलेटिक्स संघ (एएफआई) ने प्रतियोगिता की घोषणा कर दी है।  जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रमेश कुमार यादव ने बताया कि जिले की एथलेटिक्स टीम इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है। टीम का चयन पिछले महीने ही कर लिया गया था। प्रतियोगिता को पहलगाम आतंकी हमले के दौरान टाल दिया गया था।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई