रामपुर के मिलक निवासी मनीष गोस्वामी, मुरादाबाद के गांव गौरा शाहगढ़ निवासी माया देवी (50) और उनकी भतीजी आरती (18) की हादसे में मौत हो गई। बोलेरो रिश्तेदारों को छोड़ने जा रही थी जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉली मनोना धाम जा रही थी। भिड़ंत में सात लोग घायल हो गए। पुलिस व अस्पताल पहुंचने पर तीनों को मृत घोषित किया गया।

राणा शुगर मिल के पास मंगलवार की रात बोलेरो और ट्रैक्टर-ट्रॉली में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो सवार रामपुर के मिलक निवासी मनीष गोस्वामी (20) और ट्रैक्टर सवार मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र के गांव गौरा शाहगढ़ निवासी माया देवी (50) पत्नी सुभाष सिंह व उनकी भतीजी आरती (18) पुत्री वीरेंद्र की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए।
राणा शुगर मिल के पास बोलेरो और ट्रैक्टर-ट्रॉली में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान बोलेरो सवार मनीष गोस्वामी, उमेशनाथ, गोस्वामी, रामौतार गोस्वामी, प्रदीप सिंह के अलावा ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार माया देवी, आरती, अखिलेश, रोहताश, इंदल, लोकेश, विवेक, रामकुंवर और बाबू गंभीर रूप से घायल हो गए।
सिर में डाला लगने पर माया देवी और उसकी भतीजी आरती का सिर फट गया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर सवार सभी घायल पुलिस के पहुंचने से पहले ही सैफनी के निजी अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने माया देवी व आरती को मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो सवार घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां पर डॉक्टरों ने मनीष गोस्वामी को भी मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि हादसे में सिर्फ एक मौत की जानकारी है। ट्रैक्टर सवार बिलारी के थे, उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है।
जल्दी लौटने को कहकर गया बेटा, वापस नहीं लौटा
राणा शुगर मिल पर हुए हादसे में मृत मनीष गोस्वामी के पिता ने बताया कि रिश्तेदारों को छोड़ने जाते वक्त परिजनों से जल्दी लौटने को कहकर निकला था। लेकिन आधी रात को हादसे की सूचना ने परिवार के लोगों हिलाकर रख दिया। हादसे के बाद मौत ने परिवार के लोगों को तोड़ दिया। इस मौत से मां सुधा सदमे में है। मृतक के पिता ने बताया कि दो बेटों में मनीष इनका बड़ा बेटा था।
मुरादाबाद के बिलारी गांव के गौरा शाहगढ़ गांव निवासी रामबाबू ने नया ट्रैक्टर खरीदा था। ट्रैक्टर खरीदने की ख़ुशी में रामबाबू अपने मोहल्ले और खानदान के लोगों को लेकर बरेली के आंवला स्थित मनोना में खाटू श्याम के दर्शन के लिए मंगलवार रात को निकले थे। इस नए ट्रैक्टर को खरीदने की खुशी को नजर लग गई। वहीँ हादसे के बाद मनोना धाम स्थित खाटू श्याम के दर्शन की हसरत अधूरी रह गई।
एक ही परिवार में दो मौतों से मचा कोहराम
शाहबाद। राणा शुगर मिल पर हुए हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है। मृतक माया देवी ताई है, जबकि आरती इनकी भतीजी है। एक ही हादसे में और एक ही परिवार में दो मौत से कोहराम मचा हुआ है। परिवार में हादसे के बाद लोग बुरी तरह से बिलख रहे हैं।
Author: planetnewsindia
8006478914