हाल ही में जान्हवी कपूर फिल्म ‘होमबाउंड’ के प्रीमियर के लिए कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुईं। इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया। करण जाैहर की एक और फिल्म ‘लग जा गले’ में भी जान्हवी नजर आएंगी। इस फिल्म में अपने एक्शन के लिए मशहूर हीरो जान्हवी के साथ रोमांस करेगा।

जान्हवी कपूर ने अपने करियर की शुरुआत एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘धड़क’ से की थी। इस फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर थे। हाल ही में वह करण जौहर की फिल्म ‘होमबाउंड’ को लेकर भी चर्चा में रही हैं, इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी करण जौहर हैं। जान्हवी अगले साल रिलीज होने वाली फिल्म ‘लग जा गले’ में नजर आएंगी, इसे भी करण जौहर ही प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में जान्हवी का हीरो कौन होगा? इसकी जानकारी भी मिली है।

इस एक्टर संग रोमांस करेंगी जान्हवी
पिंकविला के अनुसार एक्टर टाइगर श्रॉफ फिल्म ‘लग जा गले’ में जान्हवी कपूर के अपोजिट नजर आएंगे। यह दोनों पहली बार किसी फिल्म में साथ एक्टिंग कर रहे हैं। फिल्म को राज मेहता निर्देशित करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह एक बदला लेने वाली लव स्टोरी होगी। इस फिल्म में एक्शन भी खूब होगा।

कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
इन दिनों टाइगर श्रॉफ फिल्म ‘बागी 4’ में व्यस्त हैं और जान्हवी कपूर ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में व्यस्त हैं। दोनों जब इन फिल्मों से फ्री हो जाएंगे तो ही फिल्म ‘लग जा लगे’ की शूटिंग शुरू करेंगे। सूत्रों के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर में शुरू होने की उम्मीद है।

टाइटल को कैसे चुना गया
जान्हवी कपूर की फिल्म ‘लग जा गले’ का टाइटल लंबे डिस्कशन के बाद तय किया गया। आखिर में ‘लग जा गले’ टाइटल फाइनल हुआ क्योंकि यह फिल्म की कहानी पर फिट बैठता है। यह फिल्म अगले साल यानी 2026 में रिलीज हो सकती है।

जान्हवी कपूर की अगली फिल्म ‘परम सुंदरी’ है। इस फिल्म में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी। ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ नाम की फिल्म भी जान्हवी कर रही हैं। इसके अलावा अगले साल रिलीज होने वाली एक साउथ फिल्म ‘पेड्डी’ में भी जाहन्वी अभिनय करती नजर आएंगी। इस फिल्म में वह राम चरण के साथ नजर आएंगी।
Author: planetnewsindia
8006478914