Housefull 5 Trailer Launch Event: अक्षय की कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर पूरी स्टारकास्ट की मौजूदगी में एक इवेंट में लॉन्च किया गया। जानिए इस मौके पर किसने क्या कहा।
साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल ‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर आज जारी हो गया है। मुंबई में हुए इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही है। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन सरीखे स्टार्स समेत फिल्म में एक बड़ी स्टारकास्ट नजर आ रही है। हालांकि, संजय दत्त इवेंट से गायब रहे।
मास्क लगाकर इवेंट में पहुंची स्टारकास्ट
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में संजय दत्त को छोड़कर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आई। इस दौरान फिल्म के सभी कलाकारों ने चेहरे पर मास्क लगाकर इवेंट में एंट्री की। इसके बाद अक्षय कुमार ने फिल्म की पूरी कास्ट का परिचय कराया।
अक्षय बोले- साजिद ने दिया फिल्म को जन्म
इस दौरान अक्षय कुमार ने फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की तारीफ करते हुए कहा, “साजिद ने इस फिल्म को जन्म दिया है। डायरेक्शन को छोड़कर सबकुछ साजिद ने ही किया है। मैं इन्हें पिछले पचास सालों से जानता हूं। जबकि तरुन कैप्टन ऑफ द शिप है। वो 18 से 19 घंटे काम करता है।”
8006478914,8882338317
WhatsApp us