चार साल की बच्ची न्यू दशमेश नगर की रहने वाली है। वह रात को परिवार के साथ छत पर सोई हुई थी। रात को वह पानी पीने के लिए उठी तो जोर से रोने लगी। परिवार उसे डाॅक्टर के पास लेकर गया जहां ऑपरेशन के बाद उसके पैर से गोली निकाली गई।
बच्ची के घुटने से खून निकलते हुए देख वे उसे डाक्टर के पास लेकर गए, जहां डाक्टरों ने कहा कि शायद हड्डी टूट गई है लेकिन बेटी की टांग नीली पड़ गई, जिसके बाद डाक्टरों ने कहा कि आपरेशन करना पड़ेगा। आपरेशन के दौरान डाक्टरों ने बेटी के घुटने से गोली निकाल दी, जिसकी सूचना उन्होंने थाना भार्गव कैंप की पुलिस को दी।
एसीपी वेस्ट सवरनजीत सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस आपरेशन करने वाले डाक्टर से मिलकर गोली के बारे में पूछताछ करेंगी और वह पीड़ित परिवार के बयानों पर बनती कार्रवाई जरूर करेंगे। गोली कहां से चली ? कैसे बच्ची को लगी ? यह मामला पुलिस के लिए पेचीदा बन गया है।
8006478914,8882338317
WhatsApp us