चार साल की बच्ची को लगी गोली: छत पर सोई थी, गोली कहां से आई, किसने चलाई; पुलिस जांच में जुटी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

चार साल की बच्ची न्यू दशमेश नगर की रहने वाली है। वह रात को परिवार के साथ छत पर सोई हुई थी। रात को वह पानी पीने के लिए उठी तो जोर से रोने लगी। परिवार उसे डाॅक्टर के पास लेकर गया जहां ऑपरेशन के बाद उसके पैर से गोली निकाली गई।

Four year old girl shot sleeping on roof in Jalandhar
जालंधर के भार्गव कैंप इलाके में छत पर सो रही चार साल की बच्ची को संदिग्धावस्था में गोली लग गई। वह रात को पानी पीने के लिए उठी थी कि अचानक गोली उसके घुटने में आ लगी। भार्गव कैंप की पुलिस शिकायत मिलने के बाद जांच में जुट गई है।

बच्ची की मां न्यू दशमेश नगर की रहने वाली ज्योति ने बताया कि वह रात को परिवार सहित छत पर सोए हुए थे। उसकी 4 वर्षीय बेटी देर रात पानी पीने के लिए उठी और पानी पीने के बाद जोर से चिल्लाने लगी। उसे लगा शायद बेटी गिर गई है। उसने बच्ची को उठा कर अपनी गोद में लिटाया तो उसके कपड़े खून से लथपथ हो गए। बच्ची जोर जोर से रो रही थी।

बच्ची के घुटने से खून निकलते हुए देख वे उसे डाक्टर के पास लेकर गए, जहां डाक्टरों ने कहा कि शायद हड्डी टूट गई है लेकिन बेटी की टांग नीली पड़ गई, जिसके बाद डाक्टरों ने कहा कि आपरेशन करना पड़ेगा। आपरेशन के दौरान डाक्टरों ने बेटी के घुटने से गोली निकाल दी, जिसकी सूचना उन्होंने थाना भार्गव कैंप की पुलिस को दी।

एसीपी वेस्ट सवरनजीत सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस आपरेशन करने वाले डाक्टर से मिलकर गोली के बारे में पूछताछ करेंगी और वह पीड़ित परिवार के बयानों पर बनती कार्रवाई जरूर करेंगे। गोली कहां से चली ? कैसे बच्ची को लगी ? यह मामला पुलिस के लिए पेचीदा बन गया है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई