Planet News India

Latest News in Hindi

यूपी: चिपचिपी गर्मी के साथ जारी है नौतपा, इस साल चार दिन पहले प्रदेश में दस्तक देगा मानसून; फिलहाल बारिश नहीं

Nautapa started: यूपी में चिपचिपी गर्मी के बीच नौतपा शुरू हो गया है। खास बात यह रही कि इस बार नौतपा के पहले दिन लू का असर नहीं रहा है। मानसून भी इस बार पहले आने की उम्मीद है।

UP: Nautapa started with sticky heat, this year monsoon will hit the state four days earlier; no rain at the m

उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं और बूंदाबांदी के असर से तपिश भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसमी बदलाव से 25 मई से नौ दिनों के लिए शुरू हो रहे नौतपा के पहले दिन, प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में कहीं भी लू की परिस्थितियां नहीं रहीं।हालांकि पूर्वा हवाओं में प्रयाप्त मात्रा में नमी की वजह से उमस भरी चिपचिपी गर्मी बरकरार है। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार 25 मई से 2 जून के बीच लगने वाले नौतपा के दौरान तपिश और गर्मी मध्यम दर्जे वाली रहने के संकेत हैं।

नौतपा के दूसरे दिन सोमवार को दिन की शुरुआत चिपचिपी गर्मी के साथ हुई। अवध और उसके आसपास के इलाकों में धूप दिखी। हालांकि कुछ जगहों पर हल्के बादल की खबरें आईं।

मौसम विभाग ने सोमवार के लिए प्रदेश के पूर्वी, तराई और वाराणसी मंडल में तेज हवाएं चलने और कहीं कहीं गरज चमक के साथ वज्रपात की संभावना जताई है। रविवार को पश्चिमी यूपी के ज्यादातर इलाकों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ दिल्ली एनसीआर से सटे जिलों नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ समेत अगरा, अलीगढ़, बरेली, सहारनपुर में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार से अगले तीन दिन तराई और पूर्वी इलाकों में नमी युक्त पूर्वा हवाओं के साथ बादलों का आना-जाना बना रहेगा। वहीं तराई और दक्षिणी यूपी के इलाकों व वाराणसी  में कहीं कहीं बूंदाबादी की परिस्थितियां बन सकती हैं।

यहां है वज्रपात होने की संभावना

चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में।

जारी रहेगी उमस भरी गर्मी, बारिश की उम्मीद कम

राजधानी में उमस भरी चिपचिपी गर्मी सोमवार को भी जारी रहने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को यहां बादलों की आवाजाही तो रहेगी लेकिन बूंदाबांदी के आसार कम हैं। हवा में मौजूद नमी की वजह से हो रही उमस भरी आभासी गर्मी वास्तविक गर्मी से ज्यादा महसूस हो रही है। दिन के पारे में हुई हल्की गिरावट का भी कोई खास असर नहीं पड़ा। हवा में सापेक्षिक नमी 72 प्रतिशत तक पहुंचने के बावजूद बूंदाबांदी नहीं हुई। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है। हालांकि मई में सामान्यतया होने वाली तपिश से फिलहाल राहत है और 25 मई से नौ दिनों के लिए शुरू हो रहे नौतपा के पहले दिन सोमवार को भी तपिश नहीं रही। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 0.9 डिग्री की गिरावट के साथ 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं रात का पारा 0.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़त के साथ 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *