Nautapa started: यूपी में चिपचिपी गर्मी के बीच नौतपा शुरू हो गया है। खास बात यह रही कि इस बार नौतपा के पहले दिन लू का असर नहीं रहा है। मानसून भी इस बार पहले आने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं और बूंदाबांदी के असर से तपिश भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसमी बदलाव से 25 मई से नौ दिनों के लिए शुरू हो रहे नौतपा के पहले दिन, प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में कहीं भी लू की परिस्थितियां नहीं रहीं।हालांकि पूर्वा हवाओं में प्रयाप्त मात्रा में नमी की वजह से उमस भरी चिपचिपी गर्मी बरकरार है। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार 25 मई से 2 जून के बीच लगने वाले नौतपा के दौरान तपिश और गर्मी मध्यम दर्जे वाली रहने के संकेत हैं।
मौसम विभाग ने सोमवार के लिए प्रदेश के पूर्वी, तराई और वाराणसी मंडल में तेज हवाएं चलने और कहीं कहीं गरज चमक के साथ वज्रपात की संभावना जताई है। रविवार को पश्चिमी यूपी के ज्यादातर इलाकों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ दिल्ली एनसीआर से सटे जिलों नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ समेत अगरा, अलीगढ़, बरेली, सहारनपुर में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार से अगले तीन दिन तराई और पूर्वी इलाकों में नमी युक्त पूर्वा हवाओं के साथ बादलों का आना-जाना बना रहेगा। वहीं तराई और दक्षिणी यूपी के इलाकों व वाराणसी में कहीं कहीं बूंदाबादी की परिस्थितियां बन सकती हैं।
8006478914,8882338317
WhatsApp us