सिनेमाघरों में इस शुक्रवार कई फिल्में रिलीज हुईं। इनमें राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ और सुनील शेट्टी की ‘केसरी वीर’ प्रमुख रहीं, जिनका दर्शक इंतजार कर रहे थे। जबकि ‘मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ और ‘रेड 2’ पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई हैं। जानते हैं शुक्रवार को कैसा रहा इन फिल्मों का हाल।
भूल चूक माफ
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ‘भूल चूक माफ’ कई रिलीज डेट बदलने के बाद फाइनली रिलीज हुई। हालांकि, फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर धीमी रही। अपने पहले दिन इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ने 6.75 करोड़ रुपए की कमाई के साथ अपना खाता खोला। ऐसे में वीकेंड पर शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई बढ़ने की उम्मीद है।
केसरी वीर
सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की ‘केसरी वीर’ भी इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में आई। हालांकि, फिल्म अपने पहले दिन करोड़ के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाई। केसरी वीर की पहले दिन की कमाई सिर्फ 25 लाख रुपए में सिमटकर रह गई। फिल्म को लेकर काफी हाइप क्रिएट किया जा रहा था, लेकिन पहले दिन की कमाई देखकर मेकर्स को जरूर निराशा हाथ लगेगी।
मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग
एक ओर जहां नई फिल्मों की धीमी शुरूआत हुई है, वहीं दूसरी ओर टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ बॉक्स ऑफिस पर अपना एक हफ्ता पूरा करने के बाद भी ठीक-ठाक स्पीड से आगे बढ़ रही है। मिशन इम्पॉसिबल 8 ने अपने सातवें दिन शुक्रवार को 4.23 करोड़ की कमाई की। इससे पहले गुरुवार को फिल्म का कलेक्शन 4.65 करोड़ रहा था। इस तरह से फिल्म की कुल कमाई अब 58.75 करोड़ रुपए हो गई है।
8006478914,8882338317
WhatsApp us