Budaun Road Accident: बदायूं के उझानी क्षेत्र में सोमवार रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। बरेली से जयपुर जा रही डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि 40 यात्री घायल हो गए।

बरेली से जयपुर जा रही डबल डेकर बस सोमवार रात करीब एक बजे अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में करीब 40 यात्री घायल हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इनमें महिलाओं समेत 10 यात्रियों की हालत गंभीर है। डीएम अवनीश राय और एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का हाल जाना और बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों से बात की।
सीट और स्टेयरिंग के बीच फंसा मिला चालक का शव
प्रभारी निरीक्षक के साथ मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को बस के अंदर सीटों के बीच फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। पुलिसकर्मियों को चालक का शव सीट और स्टेयरिंग के बीच फंसा मिला। मृत चालक की शिनाख्त पीलीभीत जिले में सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के गांव नौगवां पकड़िया निवासी सुल्तान (35) पुत्र अशरफ के रूप में हुई।
Author: planetnewsindia
8006478914