बदायूं में बड़ा सड़क हादसा: बरेली से जयपुर जा रही डबल डेकर बस पलटी, चालक की मौत, 40 यात्री घायल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Budaun Road Accident: बदायूं के उझानी क्षेत्र में सोमवार रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। बरेली से जयपुर जा रही डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि 40 यात्री घायल हो गए।

one death and 35 passengers injured double decker bus overturned near Kachla

बरेली से जयपुर जा रही डबल डेकर बस सोमवार रात करीब एक बजे अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में करीब 40 यात्री घायल हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इनमें महिलाओं समेत 10 यात्रियों की हालत गंभीर है। डीएम अवनीश राय और एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का हाल जाना और बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों से बात की।

बरेली-मथुरा हाईवे में डबल डेकर बस बरेली से जयपुर के लिए रात करीब 11 बजे निकली थी। बदायूं के उझानी में दहेमू की पुलिया के पास चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा। बस पलटी खाकर खंती में जा गिरी। उस वक्त अधिकतर यात्री सो रहे थे। तेज धमाके की आवाज सुनकर जागे तो किसी के चेहरे तो किसी को सिर से खून बह रहा था। चीख-पुकार के बीच कई यात्री खिड़की के शीशे तोड़कर बाहर निकले। हाईवे से होकर निकलने वाले वाहन सवार लोगों में से किसी ने रात में ही पुलिस को सूचना दी।

सीट और स्टेयरिंग के बीच फंसा मिला चालक का शव 
प्रभारी निरीक्षक के साथ मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को बस के अंदर सीटों के बीच फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। पुलिसकर्मियों को चालक का शव सीट और स्टेयरिंग के बीच फंसा मिला। मृत चालक की शिनाख्त पीलीभीत जिले में सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के गांव नौगवां पकड़िया निवासी सुल्तान (35) पुत्र अशरफ के रूप में हुई।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई