UP Weather: हवाओं और बारिश से लू के हालात खत्म, 65 जिलों में बूंदाबांदी की चेतावनी; जानें अपने जिले का हाल
UP Weather Update: तेज हवाओं और बारिश से यूपी में लू के हालात खत्म हो गए हैं। वहीं 65 जिलों में बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश के पूर्वी इलाकों में भी कहीं-कहीं 50 से 60 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं देखने को मिली। बुंदेलखंड क्षेत्र में भी तेज हवाओं संग बूंदाबांदी से पारे में गिरावट आई और लू से राहत मिली।

उत्तर प्रदेश के तराई और पूर्वी इलाकों में झोंकेदार हवाओं के साथ बूंदाबांदी का दौर जारी है। वहीं पूर्वा हवाओं के जोर और बूंदाबांदी के असर से शुक्रवार से बुंदेलखंड समेत पूरे उत्तर प्रदेश में लू के हालात से फिलहाल कुछ दिन के लिए राहत की संभावना है।
बारिश की वजह से प्रदेश के पूर्वी और तराई हिस्से में दिन के तापमान में 7 से 9 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली। गोरखपुर में तो दिन का पारा 9.8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। बृहस्पतिवार को यहां प्रदेश में सबसे कम 28.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
बृहस्पतिवार को दिल्ली एनसीआर से सटे जिलों नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, बागपत समेट अनेक इलाकों में तेज रफ्तार से तूफानी हवाएं चलीं। तूफान की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पेड़ उखड़ गए।