कर्नाटक सरकार के एक हालिया फैसले ने राज्य में विवाद खड़ा कर दिया है। मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट्स लिमिटेड का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर स्थानीय जनता की नाराजगी सामने आई है। सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, इस फैसले की आलोचना हो रही है। इसी बीच राज्य के बड़े और मध्यम उद्योग मंत्री एम बी पाटिल ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस मुद्दे पर स्थिति साफ की है।
तमन्ना को एंबेसडर बनाए जाने पर सफाई
एम बी पाटिल ने कहा, ‘ये मामला भाषा या क्षेत्रीय पहचान का नहीं, बल्कि एक व्यापक ब्रांड स्ट्रेटेजी का है जिसका मकसद केएसडीएल के प्रोडक्ट्स को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय लेवल पर प्रमोट करना है।’ उन्होंने बताया कि तमन्ना को उनकी फैन फॉलोइंग और ज्यादा ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए चुना गया है।