Planet News India

Latest News in Hindi

Radhakrishnan Chakyat: मशहूर फोटोग्राफर राधाकृष्णन का निधन, फिल्म ‘चार्ली’ में किया था अभिनय

Tamannaah Bhatia Brand Ambassador: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को गुरुवार को कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट्स लिमिटेड का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था, जिसके बाद राज्य में विवाद खड़ा हो गया। सरकार के इस फैसले पर लोगों की नाराजगी को देखते हुए अब मंंत्री एम बी पाटिल ने अभिनेत्री को चुनने का कारण बताया है।

karnataka public criticizes tamannah bhatia appointment as ksdl brand ambassador says minister mb patil

कर्नाटक सरकार के एक हालिया फैसले ने राज्य में विवाद खड़ा कर दिया है। मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट्स लिमिटेड का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर स्थानीय जनता की नाराजगी सामने आई है। सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, इस फैसले की आलोचना हो रही है। इसी बीच राज्य के बड़े और मध्यम उद्योग मंत्री एम बी पाटिल ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस मुद्दे पर स्थिति साफ की है।

तमन्ना को एंबेसडर बनाए जाने पर सफाई
एम बी पाटिल ने कहा, ‘ये मामला भाषा या क्षेत्रीय पहचान का नहीं, बल्कि एक व्यापक ब्रांड स्ट्रेटेजी का है जिसका मकसद केएसडीएल के प्रोडक्ट्स को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय लेवल पर प्रमोट करना है।’ उन्होंने बताया कि तमन्ना को उनकी फैन फॉलोइंग और ज्यादा ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए चुना गया है।

मामले पर मंत्री ने दिया बयान 
मंत्री पाटिल ने बताया, ‘हमारा लक्ष्य है कि KSDL की बिक्री को साल 2030 तक 5,000 करोड़ तक पहुंचाया जाए। इसके लिए एक मजबूत मार्केटिंग रणनीति जरूरी थी। तमन्ना भाटिया के पास 2.8 करोड़ से ज्यादा सोशल मीडिया फॉलोअर्स हैं, जिससे वो युवा पीढ़ी से जुड़ने में सक्षम हैं।’

तमन्ना भाटिया को क्यों चुना गया? 
उन्होंने ये भी साफ किया कि दूसरी लोकप्रिय अभिनेत्रियां जैसे कि रश्मिका मंदाना, पूजा हेगड़े, कियारा आडवाणी और दीपिका पादुकोण को भी विचार में लिया गया था। लेकिन किसी की डेट्स उपलब्ध नहीं थीं, कोई पहले से ब्रांड से जुड़ी थीं और कुछ बजट से बाहर थीं। ऐसे में तमन्ना भाटिया सबसे सही विकल्प बनकर सामने आईं।

केएसडीएल की ब्रांड एंबेसडर बनीं तमन्ना
बता दें 22 मई को तमन्ना भाटिया को आधिकारिक रूप से केएलडीएल का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया था। इसके बाद से सोशल मीडिया पर इस फैसले के खिलाफ आवाजें उठने लगीं। कई यूजर्स और स्थानीय संगठनों का मानना है कि कर्नाटक की बड़ी ब्रांड का प्रतिनिधित्व किसी कन्नड़ अभिनेता को करना चाहिए था।

वर्क फ्रंट पर तमन्ना भाटिया 
तमन्ना भाटिया इस वक्त अपने आने वाले प्रोजेक्ट ‘वीवन’ की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी और मध्य भारत के गहरे जंगलों की पृष्ठभूमि में एक रहस्यमय लोक-कथा पर आधारित है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *