घर में कर रहे थे बात: तेज आंधी से अचानक गिरी दीवार, छह लोग दबकर हुए घायल, एक बच्ची की हालत नाजुक
इधर, हरदुआगंज के गांव ग्वालरा में टिनशेड गिरने से गांव के बॉबी व देवेंद्र घायल हुए, जिन्हें दीनदयाल अस्पताल लाया गया। इसके अलावा भुजपुरा पुलिस चौकी की बाउंड्री की दीवार गिर गई।

अलीगढ़ में असदपुर-क्यामपुर से सटी निहार मीरा कॉलोनी में तेज आंधी के दौरान पड़ोस की दीवार गिरने से छह लोग दब कर घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन क्वार्सी स्थित ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां एक बच्ची की हालत नाजुक है।