Planet News India

Latest News in Hindi

घर में कर रहे थे बात: तेज आंधी से अचानक गिरी दीवार, छह लोग दबकर हुए घायल, एक बच्ची की हालत नाजुक

इधर, हरदुआगंज के गांव ग्वालरा में टिनशेड गिरने से गांव के बॉबी व देवेंद्र घायल हुए, जिन्हें दीनदयाल अस्पताल लाया गया। इसके अलावा भुजपुरा पुलिस चौकी की बाउंड्री की दीवार गिर गई।

A wall suddenly collapsed due to a strong storm

अलीगढ़ में असदपुर-क्यामपुर से सटी निहार मीरा कॉलोनी में तेज आंधी के दौरान पड़ोस की दीवार गिरने से छह लोग दब कर घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन क्वार्सी स्थित ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां एक बच्ची की हालत नाजुक है।

कासगंज कोतवाली क्षेत्र के इकोना गांव के बंटू अपनी पत्नी खुशबू, दो बेटियों तीन वर्षीय हर्षिता व एक वर्षीय दिव्यांशी संग निहार मीरा कॉलोनी में एक मकान में किराये पर रहते हैं। 21 मई दोपहर उनका छोटा भाई कुंवरपाल मां बदामश्री को लेकर दवा दिलाने आया था। इसलिए मां के साथ यहीं रुक गया। देर शाम खाना खाकर सभी लोग घर में बातचीत कर रहे थे। तभी अचानक तेज आंधी आई। इसी दौरान पड़ोसी की दीवार उनके ऊपर आ गिरी। सभी छह लोग उसमें दब गए।

जब शोर मचा तो आसपास के लोग आ गए। खबर देकर पुलिस बुला ली गई। घायलों को क्वार्सी के ट्रामा सेंटर भेजा गया। जहां हर्षिता के सिर में गंभीर चोट बताई गई है। बाकी सभी के हल्की चोटें हैं। बंटू कार चलाकर परिवार पालते हैं।

इधर, हरदुआगंज के गांव ग्वालरा में टिनशेड गिरने से गांव के बॉबी व देवेंद्र घायल हुए, जिन्हें दीनदयाल अस्पताल लाया गया। इसके अलावा भुजपुरा पुलिस चौकी की बाउंड्री की दीवार गिर गई। वहीं नगला मानसिंह में घर का बीम गिरने से राहुल, उसकी पत्नी अनीता और बेटा रुद्र घायल हो गए। इसके अलावा डिबाई दोराहा पर टिनशेड गिरने से आलिया नाम की किशोरी घायल हो गई।

एक सप्ताह पहले हुई थी मनीष की शादी
मनीष की मृत्यु की खबर पर सपा व आप के कई नेता व उनके परिचित मेडिकल कालेज पहुंच गए। जहां परिजनों का हाल बेहाल था। खुद चार भाई बहनों में वे सबसे बड़े थे। परिवार से मिली जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पहले ही मनीष की गाजियाबाद से शादी हुई थी।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *