तबाही: 90 किमी की रफ्तार से आई आंधी, उखड़े पेड़, गिरे 350 खंभे और दीवारें, 127 बिजली घर ठप
आंधी के चलते रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 पर बन रहे स्टोर रूम की टिन उड़कर पटरियों पर आ गिरी। प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने खुद को किसी तरह सुरक्षित किया।

अलीगढ़ में 21 मई रात करीब नौ बजे 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई तेज आंधी ने भारी नुकसान पहुंचाया है। बिजली विभाग को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। 350 खंभे उखड़ गए। 400 से ज्यादा पेड़ भी जिले भर में गिरे हैं। बिजली व्यवस्था तो पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। जिला अस्पताल समेत आधा शहर देर रात तक अंधेरे में डूबा था। बिजली कर्मियों की टीमें फाल्ट तलाशने को पेट्रोलिंग कर रही थीं
बिजली विभाग की टीमें नुकसान का आकलन कर रही हैं। लाइनों की पेट्रोलिंग की जा रही है । जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है
शहर में इन जगहों पर भारी नुकसान
ग्रामीण इलाकों में भी असर