Planet News India

Latest News in Hindi

Anupama: नए इरादे-नए रास्ते और नयी पहचान के साथ लौटेगी अनुपमा, रुपाली गांगुली के साथ होगी नए सफर की शुरुआत

Rupali Ganguly Anupama New Promo: ट्रेन का कष्टदायी सफर, टूटी चप्पल और लोगों की तगड़ी भीड़ में संघर्ष करती दिखीं अनुपमा। क्या अब नए अंदाज में लौट रही हैं रुपाली गांगुली।

rupali ganguly show Anupama new journey starts from 4th June at 10pm only on StarPlus and JioHotstar
रुपाली गांगुली के सुपरहिट शो अनुपमा का आज एक शानदार प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो ने फैंस के दिलों की धड़कन को बढ़ा दिया है। इस प्रोमो में अनुपमा एक अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं।

अनुपमा का प्रोमो हुआ रिलीज
रुपाली गांगुली का सबसे चर्चित टीवी शो ‘अनुपमा’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में खबर आई थी कि सीरियल अनुपमा में लीप आने वाला है। इसी बीच मेकर्स ने आज सीरियल अनुपमा का एक शादार प्रोमो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस प्रोमो में अनुपमा की कहानी पूरी तरह से बदली दिखाई दे रही है। प्रोमो के हिसाब से अनुपमा  जल्द ही मुंबई पहुंचने वाली है। अब अहमदाबाद की एक आम सी औरत मुंबई में अपना सपना पूरा करेगी।

मेकर्स का पोस्ट
आज टीवी शो अनुपमा के मेकर्स ने सीरियल का प्रोमो जारी किया है और साथ ही कैप्शन में लिखा,  मुंबई शहर की दौड़ में, अनुपमा ने अपने जख्मों को पीछे छोड़ा। अब वो अपनी जिंदगी की जंग लड़ रही है – सिर्फ दूसरों के लिए नहीं, खुद के लिए। नए इरादे, नए रास्ते और नयी पहचान। देखिए अनुपमा का नया सफर, 4 जून से, रात 10 बजे सिर्फ स्टारप्लस पर, और कभी भी JioHotstar पर।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *