Planet News India

Latest News in Hindi

War 2 Teaser Views: लगातार चर्चा में रहे ‘वॉर 2’ के टीजर ने बना डाला यह रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले इतने व्यूज

War 2: ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 के टीजर ने रिलीज होते ही बड़ी-बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म के टीजर ने 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखे गए टॉप-10 टीजर्स की लिस्ट में जगह बना ली है।

war 2 teaser verdict hrithik roshan jr ntr film enters top 5 most viewed bollywood teasers on youtube in 24 ho

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘वॉर 2’ ने अपने टीजर के साथ एक धमाकेदार शुरुआत की है। इस फिल्म का टीजर 20 मई 2025 को साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया और इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। महज कुछ ही घंटों में यह टीजर वायरल हो गया, जिसे अब तक करोडों व्यूज और तारीफें मिल चुकी हैं।

24 घंटे में मिले करीब 24 मिलियन व्यूज
टीजर को मंगलवार सुबह 11 बजे यूट्यूब पर रिलीज किया गया और सिर्फ पहले 24 घंटों में इसे 23.47 मिलियन यानी करीब 2.34 करोड़ व्यूज मिल गए। इसमें हिंदी में 20 मिलियन व्यूज, तेलुगु में 3.1 मिलियन व्यूज और तमिल में करीब 4 लाख व्यूज देखने को मिले। यह टीजर अब बॉलीवुड के सबसे ज्यादा देखे गए टीजरों में से एक बन चुका है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *