Planet News India

Latest News in Hindi

सस्ता कर्ज: घर खरीदने का सपना होगा पूरा, 8 फीसदी से कम ब्याज पर होम लोन लेने का अवसर; EMI भी होगी सस्ती

आरबीआई की ओर से रेपो दर में लगातार दो बार में 0.50 फीसदी की कटौती ने मकान खरीदारों को महंगे होम लोन से कुछ राहत दी है। कई बैंकों की होम लोन की ब्याज दरें अब 8 फीसदी से नीचे पहुंच गई हैं। होम लोन पर अजीत सिंह की रिपोर्ट—

The dream of buying a house will be fulfilled, opportunity to take home loan at less than 8% interest

लंबे समय से महंगे होम लोन से जूझ रहे मकान खरीदारों को इस साल अच्छी राहत मिली है। फरवरी और अप्रैल में होम लोन की किस्त में जहां भारी गिरावट आई है, वहीं अक्तूबर तक इसमें फिर से 0.50 फीसदी की कटौती की उम्मीद है। जून और अगस्त में होने वाली आरबीआई की मौद्रिक समिति की बैठक में इस पर फैसला हो सकता है। यानी इस पूरे साल में होम लोन की ब्याज दरें एक फीसदी तक घट सकती हैं। इससे जो दरें अभी 8 फीसदी से नीचे आ गई हैं, वह 7.50 फीसदी से भी नीचे जा सकती हैं। अगर आप होम लोन लेने की सोच रहे हैं, तो 10 ऐसे बैंक हैं, जो 8 फीसदी या उससे कम ब्याज दर पर कर्ज दे रहे हैं।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *