दिल्ली मेट्रो के यात्री ध्यान दें : आज यलो लाइन की टाइमिंग में है बदलाव, कुछ जगह सुबह होगी देरी; एडवाइजरी
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एडवाइजरी जारी की है। यलो लाइन पर शनिवार 17 मई को सुबह होने वाले रखरखाव कार्य के कारण मेट्रो सेवा प्रभावित रहेगी। इसके चलते मेट्रो की टाइमिंग में बदला हुआ है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने यलो लाइन पर कश्मीरी गेट और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट के बीच शनिवार 17 मई को सुबह होने वाले रखरखाव कार्य के कारण मेट्रो सेवाओं को नियंत्रित करने की घोषणा की है।
सुबह 6:25 बजे तक इस खंड पर मेट्रो ट्रेनें 35 मिनट के अंतराल पर चलेंगी। हालांकि, यलो लाइन के बाकी हिस्सों पर सामान्य सेवाएं जारी रहेंगी। डीएमआरसी ने बताया कि मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बादली के बीच पहली ट्रेनों के समय में कोई बदलाव नहीं होगा।
इसी तरह, समयपुर बादली और विश्वविद्यालय से सुबह की पहली ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चलेंगी। हालांकि, सेंट्रल सेक्रेटेरियट से समयपुर बादली की ओर जाने वाली पहली ट्रेन के समय में मामूली बदलाव किया गया है। अब यह ट्रेन सुबह 05:45 बजे के बजाय 05:55 बजे रवाना होगी।
डीएमआरसी ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे इस दौरान वैकल्पिक मार्ग के रूप में वायलेट लाइन का उपयोग करें, खासकर यदि वे कश्मीरी गेट, सेंट्रल सेक्रेटेरियट या मंडी हाउस के रास्ते यात्रा कर रहे हैं।