Planet News India

Latest News in Hindi

Meerut: इस तारीख से शुरू होगा प्रसिद्ध नौचंदी मेला, जानें डीएम ने अधिकारियों को क्या निर्देश दिए

मेरठ के जिलाधिकारी वीके सिंह ने कहा कि 20 से 25 मई तक नौचंदी मेला लगवाया जाए। मेले में किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। सीसीटीवी की निगरानी में मेला लगे। पेयजल और सफाई की पूरी व्यवस्था हो।

Meerut: famous Nauchandi fair will start from this date, know what instructions the DM gave to the officials

डीएम वीके सिंह ने कहा कि मेरठ का प्रसिद्ध नौचंदी मेला 25 मई तक लगवाएं। लापरवाही और भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। ठेका संपादन, निर्माण कार्य या दुकान आवंटन सहित सभी कार्य निगम अधिकारी ही देखेंगे। मेला परिसर की पूरी तरह से सीसीटीवी से निगरानी कराएं। आमजन को असुविधा नहीं होनी चाहिए। उद्धाटन या पूर्व की भांति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह चेतावनी डीएम ने निगम अधिकारियों को दी।

विकास भवन सभागार में डीएम वीके सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम नौचंदी मेला की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की गई। डीएम ने कहा कि नौचंदी मेला भव्यता के साथ आयोजित किया जाए। डीएम ने ठेका संपादन समिति, निर्माण कार्य सत्यापन, दुकान आवंटन, स्मारिका, कार्यालय व्यवस्था, शांति सुरक्षा, पेयजल, शौचालय एवं सफाई व्यवस्था, मंच और सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति सहित विभिन्न समितियों के नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को सौंपे।
समितियों द्वारा किए कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि मेले में अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी से करें। मेले को अच्छा, भव्य आयोजित किए जाने में जनप्रतिनिधि, आमजन की सहभागिता सुनिश्चित की जाए।
डीएम ने कहा है कि मेला परिसर पूरी तरह से सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा। फायर सर्विस, विद्युत सुरक्षा संबंधित अधिकारी मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कार्रवाई करें। मेले की साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल इत्यादि व्यवस्थाओं को ठीक से किये जाने के निर्देश दिए। कहा कि 20 से 25 मई तक नौचंदी मेला लगवाया जाए।
बैठक में नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, एडीएम सिटी बृजेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार श्रीवास्तव, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, पंकज कुमार, लवी त्रिपाठी, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता, सरबजीत कपूर सहित आदि मौजूद रहे।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *