Meerut: इस तारीख से शुरू होगा प्रसिद्ध नौचंदी मेला, जानें डीएम ने अधिकारियों को क्या निर्देश दिए
मेरठ के जिलाधिकारी वीके सिंह ने कहा कि 20 से 25 मई तक नौचंदी मेला लगवाया जाए। मेले में किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। सीसीटीवी की निगरानी में मेला लगे। पेयजल और सफाई की पूरी व्यवस्था हो।

डीएम वीके सिंह ने कहा कि मेरठ का प्रसिद्ध नौचंदी मेला 25 मई तक लगवाएं। लापरवाही और भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। ठेका संपादन, निर्माण कार्य या दुकान आवंटन सहित सभी कार्य निगम अधिकारी ही देखेंगे। मेला परिसर की पूरी तरह से सीसीटीवी से निगरानी कराएं। आमजन को असुविधा नहीं होनी चाहिए। उद्धाटन या पूर्व की भांति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह चेतावनी डीएम ने निगम अधिकारियों को दी।