Planet News India

Latest News in Hindi

हरदोई हादसा: सड़क पर बिखरी लाशें और खूनी ही खून, ऑटो में भी फंसे थे शव; अंकित के दोनों पैर कटकर रोड पर गिरे

हरदोई के संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर ट्रक और ओवरलोड ऑटो की टक्कर में मां-बेटा समेत सात लोगों की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सड़क पर लाशें बिखरी हुई थीं। एक युवक के दोनों पैर भी कट गए।

Hardoi Road Accident Four bodies and two legs were seen scattered on road See Photos
हरदोई में संडीला बांगरमऊ मार्ग पर ट्रक की टक्कर लगने के बाद चालक और एक सवारी के शव ऑटो में ही फंस गए। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मशक्कत कर दोनों के शव बाहर निकलवाए। इतना ही नहीं कई शव सड़क पर भी बिखरे पड़े थे। इन शवों को पुलिस कर्मियों ने फौरन ही उधर से गुजर रहे एक पिकअप को रोककर उसमें रखवाया। इसके बद इन्हें मोर्चरी भेजा गया।

कासिमपुर थाना क्षेत्र के बाजारखेड़ा निवासी रंजीत ऑटो चला रहा था। मलहनखेड़ा निवासी अरविंद भी रंजीत के पास ही बैठा था। चावल लदे ट्रक की टक्कर लगने पर ऑटो पलट गया।

Hardoi Road Accident Four bodies and two legs were seen scattered on road See Photos

पलटने के दौरान इसमें सवार पिंकी, फूलजहां, अंकित सड़क पर जा गिरे। मौके पर ही इनकी की भी मौत हो गई। इनके शव सड़क पर बिखरे पड़े थे। रंजीत और अरविंद ऑटो का अगला हिस्सा बिल्कुल पिचक जाने से इसमें ही दब गए। राहगीरों ने फौरन ही दोनों को निकालने की कोशिश की शुरू की, लेकिन लगभग दस मिनट बाद पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों को बाहर निकाला। हालांकि, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों को ऑटो से निकालने की कोशिश में एक सिपाही के हाथ में भी चोट लग गई।
Hardoi Road Accident Four bodies and two legs were seen scattered on road See Photos

सड़क पर मिले दोनों पैर अंकित के थे
कछौना कोतवाली क्षेत्र के बहदिन निवासी अंकित (20) के हादसे के दौरान दोनों पैर कट गए। इसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर लगने से कटे उसके दोनों पैर सड़क पर बिखरे नजर आए। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दोनों पैर शव के साथ ही रखवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे।

Hardoi Road Accident Four bodies and two legs were seen scattered on road See Photos

खून के छीटें पड़ रहे थे तो डालनी पड़ी मिट्टी 
घटना के बाद सड़क पर खून ही खून फैला नजर आ रहा था। राहत कार्यों के लिए पहुंच रहे वाहनों के पहिये खून पर पड़ रहे थे तो खून की छीटें आसपास खड़े लोगों पर पड़ रही थीं। ऐसे में स्थानीय लोगों ने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर खून पर मिट्टी डालना शुरू की। काफी देर तक मिट्टी डालने के बाद खून दिखना बंद हुआ और तभी वाहनों को आवागमन की छूट भी दी गई।

Hardoi Road Accident Four bodies and two legs were seen scattered on road See Photos

पोस्टमार्टम के बाद छह एंबुलेंस से भेजे गए सात शव
संडीला कोतवाल विजय कुमार ने बताया कि घटना के बाद शवों का पोस्टमार्टम संडीला सीएचसी में कराया गया। इसके बाद एक-एक एंबुलेंस की व्यवस्था कर शवों को उनके परिजनों के साथ भेज दिया गया। घटना में मृत मां बेटे के शव एक साथ एक एंबुलेंस से ही भेजे गए। बाकी सभी के लिए अलग-अलग एंबुलेंस की व्यवस्था की गई।
Hardoi Road Accident Four bodies and two legs were seen scattered on road See Photos

तेज रफ्तार ट्रक और ओवरलोड ऑटो भिड़े, मां बेटा समेत सात की मौत
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर गुरुवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरलोड ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार मां-बेटा समेत सात लोगों की मौत हो गई। ऑटो में नौ लोग सवार थे। दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने ट्रक चालक राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है। हरदोई के संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर ट्रक और ओवरलोड ऑटो की टक्कर में मां-बेटा समेत सात लोगों की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
Hardoi Road Accident Four bodies and two legs were seen scattered on road See Photos

कासिमपुर थाना क्षेत्र के बाजार खेड़ा निवासी रंजीत (27) ऑटो चलाता था। बृहस्पतिवार सुबह वह उन्नाव जनपद के बांगरमऊ से सवारियां ऑटो में बैठाकर संडीला जा रहा था। ऑटो में चालक समेत नौ लोग सवार थे। कासिमपुर थाना क्षेत्र के संडीला बांगरमऊ मार्ग पर हरदलमऊ गांव के पास संडीला की तरफ से आ रहे चावल लदे ट्रक की ऑटो से भिड़ंत हो गई। टक्कर कितनी तेज थी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ऑटो की छत सड़क से जा मिली।

Hardoi Road Accident Four bodies and two legs were seen scattered on road See Photos

हादसे में ऑटो सवार चालक रंजीत, कछौना कोतवाली क्षेत्र के बनवा निवासी निसार (35) और बहदिन निवासी अंकित (20), कासिमपुर के मलहनखेड़ा निवासी अरविंद (19), दतिगढ़ा निवासी बिटान उर्फ पिंकी (30), उन्नाव जनपद के बेहटामुजावर निवासी फूलजहां (28) और उनके पुत्र अयाज (3) की मौत हो गई। फूलजहां के पति सिराज और पिंकी के पुत्र जुगनू (7) को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी पर एसपी नीरज कुमार जादौन, सीओ सतेंद्र सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया।

Hardoi Road Accident Four bodies and two legs were seen scattered on road See Photos

घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया था। पुलिस ने उसे उन्नाव जनपद की सीमा के पास से पकड़ लिया गया है। परिजनों से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।-नीरज कुमार जादौन, एसपी

Hardoi Road Accident Four bodies and two legs were seen scattered on road See Photos

घटना की चार बड़ी वजह
-अंधा मोड़: उन्नाव-संडीला मार्ग पर हदलमऊ के पास दुर्घटना हुई। दुर्घटनास्थल से 20 मीटर पहले संडीला की तरफ अंधा मोड़ है। यहां कोई संकेतक भी नहीं लगा है।
-ओवरलोड ऑटो: ऑटो में चार सवारी बैठाने की ही अनुमति है। कम खर्च पर ज्यादा बचत के चक्कर में चालक ने ऑटो में दो गुनी यानी आठ सवारी बैठा रखी थी। चालक को मिलाकर नौ लोग ऑटो में सवार थे।
Hardoi Road Accident Four bodies and two legs were seen scattered on road See Photos
-रफ्तार : प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चावल लदे ट्रक की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। ऑटो की रफ्तार भी ज्यादा होने की आशंका प्रत्यक्षदर्शियों ने जताई है।
-डिवाइडर विहीन सड़क : अंधे मोड़ पर अगर सड़क में डिवाइडर होता तो दोनों वाहन अपनी-अपनी लेन में चल रहे होते। डिवाइडर न होने और मोड़ होने की वजह से दोनों वाहन आमने-सामने आ गए और घटना हो गई।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *