सफेदपुरा निवासी सचिन ने बताया कि दो घंटे के बाद तो पर्चा ही बना। ओपीडी कक्ष संख्या छह में दिखाने पहुंचे तो डॉक्टर ने वहां से भगा दिया और कहा कि यह उनकी ओपीडी का मामला नहीं है। फिर से उन्हें डेढ़ घंटे दूसरी ओपीडी के बाहर कतार में लगना पड़ा।

अलीगढ़ में क्वार्सी निवासी मोहित कुमार के दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया, वह एक्सरा कराने के लिए बुधवार को दीन दयाल अस्पताल पहुंचे। डेढ़ घंटे तक उन्होंने इंतजार किया, लेकिन स्ट्रेचर नहीं मिला, इसके बाद किसी तरह से घिसटते हुए वह खुद एक्सरे रूम में पहुंचे।

सुबह आठ बजे से डीडीयू में पर्चा बनवाने के लिए काउंटर पर मरीजों और तीमारदारों की भीड़ लगी थी। ओपीडी में करीब 1300 मरीज आए थे।डॉ. अनिल कुमार मौर्य के कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी कतार लगी थी। सुबह नौ बजे से सुबह 11 बजे तक कतार में लगे गभाना के रामप्रकाश (55) की तबीयत बिगड़ गई। ब्लडप्रेशर बढ़ने से वहीं कुर्सी पर ही लेट गए। गर्मी की वजह से तीन मरीजों की हालत भी बिगड़ गई। पांच मरीज ब्लड प्रेशर और शुगर बढ़ने से जमीन पर ही लेट गए।
सफेदपुरा निवासी सचिन ने बताया कि दो घंटे के बाद तो पर्चा ही बना। ओपीडी कक्ष संख्या छह में दिखाने पहुंचे तो डॉक्टर ने वहां से भगा दिया और कहा कि यह उनकी ओपीडी का मामला नहीं है। फिर से उन्हें डेढ़ घंटे दूसरी ओपीडी के बाहर कतार में लगना पड़ा।
मोबाइल से बना रहा पर्चा
Author: planetnewsindia
8006478914