राजधानी में अवैध कब्जों और संचालित हो रहीं व्यावसायिक गतिविधियों के कारण फुटपाथ पर पैदल चलना दूभर हो गया है। फुटपाथ पर स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण हो रखा है। ऐसे में पैदल चलने वालों के लिए हर समय खतरा बना रहता है। इसका खामियाजा पैदल यात्रियों को अपनी जान गंवाकर भुगतना पड़ रहा है, क्योंकि फुटपाथ पर जगह न होने के कारण उन्हें मजबूरन सड़कों पर पैदल चलना पड़ रहा है, ऐसे में उनके साथ दुर्घटनाएं हो रही हैं।
द्वारका मोड़, नवादा, उत्तम नगर, लाल किला, चांदनी चौक, बल्लीमारान, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, दरियागंज, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, चांदनी चौक, शाहदरा, भजनपुरा लक्ष्मी नगर, निर्माण विहार, प्रीत विहार और आनंद विहार क्षेत्र में जहां नजर घुमाओ, वहां अतिक्रमण देखने को मिलता है। फुटपाथ पर रेहड़ी-पटरी वालों का कब्जा है। बसों के जाने के लिए बनी सर्विस रोड पर भी हमेशा गाड़ियां खड़ी रहती हैं।
8006478914,8882338317
WhatsApp us