हेयर ट्रांसप्लांट कांड: 40 से 50 हजार का पैकेज… पांच घंटे सर्जरी; कानपुर की डॉक्टर अनुष्का पर एक और खुलासा
Hair Transplant Scam: कानपुर के इंपायर क्लीनिक से हेयर ट्रांसप्लांट कराने वाले एक और इंजीनियर की मौत हो गई है। फर्रुखाबाद निवासी इंजीनियर ने केशवपुरम के इंपायर क्लीनिक से इलाज कराया था। हेयर ट्रांसप्लांट करने वाली डॉ अनुष्का फरार हो गई है। डॉक्टर को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं।

कानपुर के केशवनगर की इंपायर क्लीनिक से हेयर ट्रांसप्लांट कराने पर पनकी पावर हाउस के सहायक अभियंता की मौत के बाद एक और इंजीनियर की मौत हो गई है। इंजीनियर ने भी इंपायर क्लीनिक से इलाज कराया था। फर्रुखाबाद के इंजीनियर की मौत के बाद डॉक्टर को लेकर कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।