Planet News India

Latest News in Hindi

Team India: कोहली को मिलने वाली थी टेस्ट कप्तानी? रिपोर्ट में दावा- अचानक बदला टीम मैनेजमेंट का रवैया, जानें

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम सीरीज हार गई। रिपोर्ट में बताया गया कि अचानक से फिर टीम मैनेजमेंट के अंदर टोन में बदलाव आया। जानिए क्या है पूरा मामला…

Was Virat Kohli going to be Team India Test captain? Report claims- Team management attitude suddenly changed
विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट से अचानक संन्यास के बाद से खलबली मच गई है। इनके संन्यास पर बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट को लेकर रिपोर्ट्स में कई खुलासे हो रहे हैं, जो कि चौंकाने वाले हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रविचंद्रन अश्विन के संन्यास ने भी चौंकाया था। इसी कड़ी में एक और रिपोर्ट सामने आई है कि कोहली को संकेत दिया गया है कि दिसंबर-जनवरी में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उन्हें फिर से भारतीय क्रिकेट टीम का टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है।
Was Virat Kohli going to be Team India Test captain? Report claims- Team management attitude suddenly changed

स्पोर्ट्स टुडे की वीडियो रिपोर्ट में कहा गया है कि कोहली को कप्तानी में वापसी के बारे में संकेत दिया गया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में एडिलेड में भारत के दूसरे टेस्ट में हार के बाद ऐसा हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक, कम से कम उनके करीबी लोगों का तो यही मानना है कि उन्हें संकेत दिया गया था कि एडिलेड के बाद उन्हें कप्तानी सौंपी जाएगी, लेकिन फिर अचानक से चीजें बदल गईं।
Was Virat Kohli going to be Team India Test captain? Report claims- Team management attitude suddenly changed

इसके बाद भारत सीरीज हार गया। रिपोर्ट में बताया गया कि अचानक से फिर टीम मैनेजमेंट के अंदर टोन में बदलाव आया। टीम प्रबंधन और बीसीसीआई के अंदर यह बात होने लगी कि एक युवा कप्तान ढूंढा जाना चाहिए। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोहली को कप्तानी मिलने की उम्मीद  थी और उन्होंने बीसीसीआई के आदेश के मुताबिक, फरवरी में दिल्ली की तरफ से रणजी मैच भी खेला था, लेकिन अप्रैल में कोहली को बता दिया गया कि वह बतौर खिलाड़ी ही जारी रहेंगे। फिर स्टार ने रिटायर होने का फैसला किया।
Was Virat Kohli going to be Team India Test captain? Report claims- Team management attitude suddenly changed

दरअसल, भारत के पूर्व क्रिकेटर और राष्ट्रीय चयनकर्ता सरनदीप सिंह, जो दिल्ली टीम के कोच भी हैं, उन्होंने हाल ही में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने कहा, ‘संन्यास का कोई संकेत नहीं था। कहीं से सुनने को भी नहीं मिला। कुछ दिन पहले मैं उनसे बात कर रहा था, लेकिन मुझे कोई संकेत नहीं मिला कि वह इस बारे में सोच रहे थे। वह जिस तरह से आईपीएल में खेल रहे हैं, वह अविश्वसनीय फॉर्म में हैं।’
Was Virat Kohli going to be Team India Test captain? Report claims- Team management attitude suddenly changed

सरनदीप ने बताया, ‘मैंने उनसे पूछा कि क्या वह टेस्ट मैचों से पहले काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। उन्होंने कहा कि वह टेस्ट सीरीज (इंग्लैंड के खिलाफ) से पहले भारत ‘ए’ के दो मैच खेलना चाहते हैं। यह पहले ही तय हो चुका था। अचानक हमें सुनने में आया कि वह अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे। फिटनेस से जुड़ी कोई समस्या नहीं है। कोई फॉर्म की दिक्कत भी नहीं है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक शतक लगाया, लेकिन वह संतुष्ट नहीं थे। रणजी ट्रॉफी के दौरान वह कह रहे थे कि वह इंग्लैंड में तीन-चार शतक बनाना चाहते हैं क्योंकि टीम में सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं।’
Was Virat Kohli going to be Team India Test captain? Report claims- Team management attitude suddenly changed

इस रिपोर्ट से यह लगता है कि अंदर ही अंदर कुछ तो गड़बड़ हो सकता है। साथ ही मौजूदा समय में यही कोहली और रोहित भारत के दो सबसे दिग्गज बल्लेबाज हैं। ऐसे में कोई फेयरवेल मैच न होकर, इंस्टाग्राम पर सीधे संन्यास का एलान करने के पीछे कोई गंभीर वजह जरूर दिखाई पड़ती है। दोनों ने अब तक इसको लेकर कोई बयान नहीं दिया है।
Was Virat Kohli going to be Team India Test captain? Report claims- Team management attitude suddenly changed

अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के तीसरे टेस्ट मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जबकि वह भारतीय जमीन पर अब भी बेस्ट स्पिनर हैं। वहीं, रोहित ने सात मई को अचानक से इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट कर टेस्ट से संन्यास के बारे में बताया। कोहली ने इसके पांच दिन बाद यानी 12 मई को टेस्ट से संन्यास की घोषणा की। ये दोनों पहले ही टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में अब ये दोनों सिर्फ वनडे में खेलते दिखाई पड़ेंगे। यह भी रिपोर्ट सामने आई थी कि चयनकर्ता कोहली को आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल करना चाहते थे और उन्हें फैसले पर पुनर्विचार करने को भी कहा था। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *