प्रधानमंत्री ने आदमपुर एयरबेस पर कहा कि जब दशकों बाद भारत के इस पराक्रम की चर्चा होगी,

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

 

प्रधानमंत्री ने आदमपुर एयरबेस पर कहा कि जब दशकों बाद भारत के इस पराक्रम की चर्चा होगी, तो उसके सबसे अहम अध्याय आप होंगे. आज पूरी दुनिया में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज सुनाई दे रही है

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी के बाद मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचकर भारतीय वायुसेना के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने वायुसेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश सशस्त्र बलों का आभारी रहेगा. भारत माता की जय घोष की ताकत दुनिया ने देखी है और निर्दोषों का खून बहाने का एक ही अंजाम महाविनाश है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत माता की जयघोष की ताकत अभी-अभी दुनिया ने देखी है. ‘भारत माता की जय’, ये सिर्फ उद्घोष नहीं है. ये देश के हर उस सैनिक की शपथ है, जो मां भारती की मान-मर्यादा के लिए जान की बाजी लगा देता है. ये देश के हर उस नागरिक की आवाज है, जो देश के लिए जीना चाहता है, कुछ कर गुजरना चाहता है. ‘भारत माता की जय’, मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी.

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई