चीन द्वारा लगातार ताइवान के खिलाफ आक्रामकता का प्रदर्शन किया जा रहा है। हाल ही में भी चीन के 31 विमान ताइवान की सीमा के नजदीक उड़ान भरते देखे गए। चीन के आक्रामक रुख के जवाब में अब ताइवान ने भी अपनी ताकत बढ़ानी शुरू कर दी है। इसी के तहत ताइवान की सेना ने सोमवार को अपना पहला लाइव फायरिंग टेस्ट किया। अमेरिका से सप्लाई किए गए हाई मोबिलिटी आर्टिलियरी रॉकेट सिस्टम (HIMARS) का ताइवान ने सफल परीक्षण किया।
रॉकेट सिस्टम बनाने वाली कंपनी के अधिकारी भी रहे मौजूद
ताइवानी सेना की 58वीं आर्टिलरी कमांड ने मनझोउ टाउनशिप के जिउपेंग बेस पर यह परीक्षण किया। एचआईएमएआरएस रॉकेट सिस्टम के एक पॉड में छह रॉकेट या एक आर्मी टेक्टिकल मिसाइल सिस्टम से लैस किए जा सकते हैं। इस आर्मी टेक्टिकल मिसाइल सिस्टम की रेंज 300 किलोमीटर है। 11 लॉन्च व्हीकल से 33 रॉकेट फायर किए जा सकते हैं। हालांकि ताइवान की सेना ने ड्रिल को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की।