फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते जो इस समय इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (आईसीसी) की हिरासत में हैं, ने अपने गृहनगर दावाओ सिटी में मेयर पद काचुनाव भारी अंतर से जीत लिया है। मंगलवार को आए शुरुआती नतीजों के अनुसार, उन्हें उनके प्रतिद्वंद्वी से करीब आठ गुना ज्यादा वोट मिले हैं। यह चुनाव सोमवार को हुए मध्यावधि चुनावों का हिस्सा था और अभी आधिकारिक परिणाम एक हफ्ते के भीतर घोषित होंगे। लेकिन स्वतंत्र चुनाव निगरानी संस्था जिम्मेदार मतदान के लिए पैरिश पास्टोरल काउंसिल की आंशिक और अनौपचारिक मतगणना के मुताबिक दुतेर्ते को पांच लाख से ज्यादा वोट मिले हैं।
दुतेर्ते परिवार की जबरदस्त वापसी
वहीं दुतेर्ते परिवार के कम से कम पांच समर्थित उम्मीदवार भी सीनेट की 12 सीटों के लिए हो रही दौड़ में आगे चल रहे हैं। चुनाव से पहले हुए सर्वे में अनुमान था कि इनमें से सिर्फ दो उम्मीदवार जीत पाएंगे, लेकिन परिणाम उम्मीद से बेहतर रहे हैं। बता दें कि, दुतेर्ते की बेटी सारा दुतेर्ते, जो वर्तमान में देश की उप-राष्ट्रपति हैं, के लिए ये नतीजे काफी अहम माने जा रहे हैं। जुलाई में उन्हें सीनेट में महाभियोग का सामना करना है, जिसमें उन पर सरकारी धन के दुरुपयोग और राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर की हत्या की साजिश जैसे गंभीर आरोप हैं। अगर सारा दोषी साबित होती हैं, तो उन्हें उप-राष्ट्रपति पद से हटा दिया जाएगा और वे भविष्य में कोई भी सार्वजनिक पद नहीं ले सकेंगी। उन्हें बरी होने के लिए सीनेट के 24 में से कम से कम नौ सांसदों का समर्थन चाहिए।
पूरा दुतेर्ते परिवार चुनावी दौड़ में आगे
दुतेर्ते के सबसे छोटे बेटे सेबास्टियन, जो फिलहाल डावाओ के मेयर हैं, वाइस मेयर पद की दौड़ में आगे चल रहे हैं। बड़े बेटे पाओलो, जो हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में फिर से चुने जाने की कोशिश कर रहे हैं, भी बढ़त में हैं। दो पोते, जो स्थानीय चुनाव लड़ रहे हैं, वे भी आगे चल रहे हैं। दुतेर्ते की सबसे छोटी बेटी वेरोनिका ने फेसबुक पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा: डावाओ में दुतेर्ते की एकतरफा जीत!