Russia: ‘मलेशिया के एमएच-17 विमान को गिराने के लिए रूस जिम्मेदार’, वैश्विक एविएशन एजेंसी की जांच में खुलासा
अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन की परिषद ने अपनी जांच के आधार पर दावा किया है कि रूस ही मलेशिया एयरलाइंस के एमएच17 विमान को मार गिराने के लिए जिम्मेदार है। एमएच17 विमान हादसे में 298 लोगों की जान चली गई थी। नागरिक उड्डयन संगठन की परिषद के फैसले से अब विमान हादसे के पीड़ित परिवारों को मुआवजा मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। जांच में पता चला है कि एमएच17 विमान को यूक्रेन के हवाई क्षेत्र में अलगाववादियों ने रूस की मदद से मार गिराया था।