IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय-ए टीम का एलान जल्द, करुण की हो सकती है वापसी, जानें कौन बनेगा कप्तान

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

बीसीसीआई ने चयनकर्ताओं को उन खिलाड़ियों को चुनने की सलाह दी है जो आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं या फिर उनकी टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हो या फिर होने वाली हो।

IND vs ENG: Indian-A team to be announced soon for England tour, Karun Nair may return, Easwaran to captain?

विस्तारभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भले ही फिलहाल आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहा हो, लेकिन पर्दे के पीछे कुछ और ही चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक तरफ जहां बोर्ड आईपीएल को फिर से शुरू करने की तैयारी में व्यस्त है, वहीं चयनकर्ता भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे को लेकर तैयारी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि भारत से पहले भारतीय-ए टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी और उसके लिए 13 मई को टीम का एलान हो सकता है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई