दिल्ली-NCR मौसम : छाये रहेंगे बादल… लेकिन बारिश का दौर खत्म, आज से सूरज दिखाएगा तेवर; धीरे-धीरे चढ़ेगा पारा

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

सोमवार सुबह बादल छाए रहेंगे। बारिश का दौर खत्म हो चुका है और सूरज तल्ख तेवर दिखाएगा। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 39 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।

Weather changed in Delhi-NCR Dust storm occurred relief from heat

मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार सुबह बादल छाए रहेंगे। बारिश का दौर खत्म हो चुका है और सूरज तल्ख तेवर दिखाएगा। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 39 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 14 मई से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है।

रविवार को दिल्ली-समेत पूरे एनसीआर में अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवा चलने की वजह से दिनभर की गर्मी से राहत का अहसास हुआ। लेकिन धूल भरी आंधी चलने के कारण पैदल चालक और दो पहिया चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं कई इलाकों में बिजली गुल होने के कारण अंधेरा छाया रहा। इसके अलावा बाजारों में जाम का नजारा देखने को मिला।
इधर, रविवार को आसमान साफ रहा। सूरज की तपिश ने लोगों को गर्मी का अहसास कराया। शाम के समय मौसम विभाग की वेबसाइट पर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हुआ, लेकिन बारिश नहीं हुई। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस कम 37.8 डिग्री दर्ज किया गया। कुछ इलाकों में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। रिज में सबसे अधिक 38.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। आया नगर में 38.4, पालम में 38.2 व लोधी रोड में 37.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। साथ ही, न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस कम 23.6 डिग्री दर्ज किया गया। रिज में न्यूनतम तापमान अन्य केंद्रों के मुताबिक सबसे कम 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई