प्रतिभाओं को मिला मंच: बरेली ताइक्वांडो स्कूल बना ओवरऑल चैंपियन… प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

बरेली ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एक दिवसीय प्रतियोगिता में करीब 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें बरेली ताइक्वांडो स्कूल  ओवरऑल चैंपियन रहा।

Bareilly Taekwondo School became the overall champion

बरेली में रविवार को एक दिवसीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम के स्मार्ट सिटी हॉल में किया गया। इसमें बरेली ताइक्वांडो स्कूल ओवरऑल चैंपियन रहा। एएसआर अकादमी और स्पार्क ताइक्वांडो अकादमी क्रमवार दूसरे व तीसरे पायदान पर रहीं।  सब जूनियर (10 से 12 साल), जूनियर, कैडेट (12 से 14 वर्ष) और (14 से 17 वर्ष) वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में शहर की विभिन्न अकादमी और स्कूलों के करीब 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

खिलाड़ियों, अभिभावकों और प्रशिक्षकों ने की पहल की सराहना की। भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन जारी रखने का आग्रह किया। मुख्य अतिथि एसपी सिटी मानुष पारीक ने कहा कि इस पहल के लिए मैं बधाई देता हूं। इससे प्रतिभागियों को न सिर्फ आत्मबल मिलेगा, बल्कि वह अपनी सुरक्षा करने में भी सक्षम होंगे। खास तौर से लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए यह विधा बहुत जरूरी है। उन्होंने विजय प्रतिभागियों को पुरस्कृत दिया। रेफरी और कोच को भी प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

Bareilly Taekwondo School became the overall champion
सब जूनियर बालक वर्ग

  • अंडर 27 भार वर्ग में सैक्रेड हार्ट्स स्कूल के वसीम रजा खान ने स्वर्ण, सोबतीस पब्लिक स्कूल के अदविक श्रीवास्तव ने रजत व सैक्रेड हार्ट्स स्कूल के रतन सिंह ने रजत पदक जीते।
  • अंडर 23 में बरेली ताइक्वांडो स्कूल के इंद्रजीत को स्वर्ण, सैक्रेड हार्ट्स स्कूल के सौरभ राघव को रजत, राठौर अकादमी के अंकित सिंह व स्पार्क ताइक्वांडो अकादमी के अधिराज सिंह को कास्यं पदक मिले।
  • अंडर 25 में बरेली ताइक्वांडो स्कूल के रुद्र प्रताप को स्वर्ण, जिंगल बेल्स स्कूल के आरुद्ध गंगवार को रजत, ताइक्वांडो अकादमी के प्रियांश कुमार चंदन व इनफिनिटी ताइक्वांडो अकादमी के युवांश कुमार को कांस्य पदक मिले।
  • अंडर 29 में बरेली ताइक्वांडो स्कूल के अनुज कुमार को स्वर्ण, प्रशांत को रजत, जिंगल बेल्स के चित्रांश जिंगल व पद्मावती स्कूल के कड़ियांश को रजत पदक मिले।
  • अंडर 32 बरेली ताइक्वांडो स्कूल के क्षतिय कुमार को स्वर्ण, जीके सिटी के लक्ष्य कुमार को रजत, जीके सिटी के ही आर्यन सिंह व राठौड़ अकादमी के आरुष गंगवार को कांस्य पदक मिले।
  • अंडर 38 में सैक्रेड हार्ट्स स्कूल के अक्षत प्रताप को स्वर्ण, स्पार्क अकादमी के शिवांश को रजत पदक मिले।
  • अंडर 41 में मोहम्मद साहब को स्वर्ण, अकबर खान को रजत व अनिल सागर अकादमी के आरव कुमार को कांस्य पदक मिले।
  • अंडर 44 में मोहम्मद साहब को स्वर्ण, सैक्रेड हार्ट्स के मानस गंगवार को रजत, रयान शब्स व विद्या ताइक्वांडो अकादमी के दक्ष पटेल को कांस्य पदक मिले।
  • अंडर 50 में सैक्रेड हार्ट्स स्कूल के असद खान स्वर्ण, चंदन ताइक्वांडो अकादमी के ध्वज कुमार को रजत, जीके सिटी के आशुतोष शर्मा व राठौर अकदामी के अनिरुद्ध पाल को कांस्य पदक मिले।
Bareilly Taekwondo School became the overall champion
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई