UP: शाहजहांपुर में पत्नी संग वृद्धाश्रम पहुंचे एडीएम, ‘बेटा’ बनकर बुजुर्गों के साथ किया भोजन… बांटे फल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

शाहजहांपुर में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार शनिवार को अपनी पत्नी के साथ वृद्धाश्रम पहुंचे। एडीएम ने बेटा बनकर बुजुर्गों का हाल जाना। उनके साथ भोजन भी किया।

ADM reached old age home with his wife in Shahjahanpur

शाहजहांपुर के बरतारा स्थित वृद्धाश्रम में पहुंचे एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने बीमार मिली एक बुजुर्ग महिला को एंबुलेंस से राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा। बुजुर्ग के अच्छे इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से फोन पर बात भी की।

ADM reached old age home with his wife in Shahjahanpur
एडीएम ने पत्नी संग बांटे फल – फोटो : अमर उजालाएडीएम शुक्रवार को अपनी पत्नी सौम्या के साथ में वृद्धाश्रम में पहुंचे। बुजुर्गों से मिलकर उनका हालचाल जाना। उन्हें ऐसे कई बुजुर्ग मिले जो अच्छे परिवार से हैं लेकिन बेटा-बहू ने उन्हें अलग कर दिया है। एडीएम और उनकी पत्नी ने बुजुर्गों के साथ बैठकर भोजन भी किया। उन्हें फल आदि भी बांटे। आश्रम के केयरटेकर से समस्याओं की जानकारी भी ली।

ADM reached old age home with his wife in Shahjahanpur
राजकुमारी देवी ने बताया कि चार-पांच दिनों से उनकी तबीयत ज्यादा खराब है। तीन दिन पहले इलाज के लिए एंबुलेंस से ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही छोड़ दिया गया। वह किसी तरह वापस वृद्धाश्रम में आ गईं।

ADM reached old age home with his wife in Shahjahanpur
एडीएम ने तुरंत एंबुलेंस बुलवाई और इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से फोन पर बात भी की। केयर टेकर ने बताया कि पहले स्वास्थ्य टीम आती थी, लेकिन अब नहीं आ रही है। ऐसे में एडीएम ने सीएमओ से वृद्धाश्रम में हर 15 दिनों में मेडिकल कैंप लगवाने के लिए कहा।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई