India-Pak Tension: ऑपरेशन सिंदूर के बाद लाहौर में धमाके जैसी आवाज की खबर, हाई अलर्ट पर पाकिस्तान

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

पाकिस्तान के लाहौर में आज सुबह एक विस्फोट की आवाज सुनी गई। स्थानीय मीडिया के हवाले से मिली खबरों के अनुसार, वाल्टन हवाई अड्डे के पास कई धमाके हुए। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

India Pakistan Tension Explosion heard in Lahore Walton Airport Blast Reports Hindi News

पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज लाहौर में धमाके जैसी आवाज सुने जाने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाल्टन एयरपोर्ट के पास कई विस्फोट की आवाजें सुनी गईं। हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी जांच एजेंसियां  धमाके की वजह जानने में जुटी हैं। लाहौर में यह धमाके की आवाज ऐसे समय सुनी गई है, जब बुधवार तड़के ही भारत ने पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया है, जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इसे लेकर पूरे पाकिस्तान में हाई अलर्ट है।

भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की बात कही है। हालांकि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने एक बयान में कहा है कि अगर भारत पीछे हटता है तो पाकिस्तान भी पीछे हटने के लिए तैयार है। इस बयान से साफ है कि पाकिस्तान डरा हुआ है और वह खुद चाहता है कि भारत के साथ उसका संघर्ष न बढ़े। पूरे हालात पर भारत सरकार और सुरक्षाबलों की नजर है।

भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की बात कही है। हालांकि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने एक बयान में कहा है कि अगर भारत पीछे हटता है तो पाकिस्तान भी पीछे हटने के लिए तैयार है। इस बयान से साफ है कि पाकिस्तान डरा हुआ है और वह खुद चाहता है कि भारत के साथ उसका संघर्ष न बढ़े। पूरे हालात पर भारत सरकार और सुरक्षाबलों की नजर है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई