रेवली आदमपुर तटबन्ध का डीएम ने किया निरीक्षण

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

घाघराघाट के निकट बन रहे स्पर की गुणवत्ता की जांच कराने के दिये निर्देश।

बहराइच जनपद में बाढ़ से निपटने हेतु की जा रही तैयारियों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विकास खण्ड जरवल अन्तर्गत रेवली आदमपुर तटबन्ध का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को और चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने का निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि तटबन्ध की निगरानी करते रहें और सुदृढ़ीकरण के कार्य में लगे हुए ठेकेदारों तथा कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के मोबाइल नम्बर की सूची हर समय अपने पास रखें। डीएम ने कटान रोकने के लिए बनाये जा रहे स्ट्रक्चर का अवलोकन करते हुए आरईडी व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता, एमबी, परक्यूपाइन आदि की जांच करने के निर्देश भी दिये। उन्होनें कहा कि मडपम्प के दौरा उचित बेस तैयार करवाकर ही उसके ऊपर गुणवत्तापरक स्ट्रक्चर बनाया जाय। जिससे कटान रोकने में सहायता हो।
आदमपुर तटबन्ध के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बाढ़ से पूर्व आवश्यकतानुसार सभी पशुओं का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाय। इस दौरान जिलाधिकारी ने तटबन्ध पर मौजूद स्थानीय लोगों से भी रू-ब-रू होते हुए उनकी दिनचर्या खेती किसानी इत्यादि की बारे में जानकारी हासिल की। आदमपुर तटबंध के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवश्यकतानुसार बालू भरी बोरियों की व्यवस्था रखी जाय। जिलाधिकारी ने घाघरा घाट पर बनवाये जा रहे स्पर का भी निरीक्षण करते हुए समयान्तर्गत कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

अंकुर मिश्र

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई