मथुरा में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक का हाथ कटकर गिर गया। इसके बाद शरीर का बाकी हिस्सा वाहन में फंसकर 10 किमी तक घिसटता रहा। दृश्य देख लोगों की रूह कांप गई।

मथुरा के कोसीकलां में आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर आगरा कैनाल के समीप बारिश रूकने का इंतजार कर रहे ई-बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन ई-बाइक सवार को 10 किलोमीटर तक खींच ले गया था। जिससे युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
बताया गया कि गांव अजीजपुर के समीप मैग्संस रिजाॅर्ट में महुआ, राजस्थान निवासी रिंकू जैसवाल (45) एग्जीक्यूटिव के पद पर तैनात थे। रविवार रात में कोसी से सामान लेकर ई-बाइक से रिजाॅर्ट लौट रहे थे। रास्ते में करीब नाै बजे बारिश होने से आगरा कैनाल के समीप रास्ते में रुक गए।
इसी दौरान रिंकू ने रिजाॅर्ट में फोन कर बताया कि वह बारिश के चलते रास्ते में रुक गए हैं। तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। उनकी ई-बाइक और एक हाथ कटकर वहीं गिर गया। बाकी शरीर का हिस्सा वाहन में उलझकर चला गया। वाहन घायल को 10 किलोमीटर तक खींचता ले गया।
जब युवक रिजाॅर्ट नही पहुंचा तो प्रबंधक सौरभ सचदेवा समेत अन्य कर्मी खोजबीन में जुट गए। थोड़ी देर बाद छाता पुलिस से सूचना मिली कि एक अज्ञात शव चौकी कस्बा छाता के पास शेरगढ़ रोड पर मिला है। जो किसी वाहन में फंसकर आया हुआ प्रतीत होता है।
Author: planetnewsindia
8006478914