UP: बाप को अगवा किया… कार में बर्बरता से पीटकर मार डाला; दो बेटों ने रिश्तेदार के साथ इसलिए की पिता की हत्या

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

यूपी के औरैया में बेटों ने बुआ के बेटे के साथ मिलकर पिता का अपहरण किया और फिर हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है। आरोपियों ने हत्या की चौंकाने वाली वजह बताई है।

Sons along with their aunt son kidnapped and killed his father In Auraiya

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। बीमार रिश्तेदार को देखने जा रहे इटावा के किसान रविंद्र यादव की उनके दो बेटों ने अपनी बुआ के बेटे के साथ मिलकर हत्या कर दी। हत्या से पहले तीनों लोग बाइक सवार किसान को मारपीट कर बिना नंबर वाली कार में अगवा कर ले गए थे।

बाइक सवार रिश्तेदार की सूचना पर स्वाट टीम ने पीछा कर जयसिंहपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास से तीनों को पकड़ा। कार में बुरी तरह घायल मिले रविंद्र को सीएचसी एरवाकटरा में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस किसान के दोनों बेटों और किसान के भांजे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला जमीन के विवाद का बताया जा रहा है।

इटावा के सिविल लाइन थाना के गांव नगला महाजीत निवासी रविंद्र यादव (50) पुत्र गेंदालाल कुदरकोट के रठा गांव निवासी मामा स्व. मिलाप सिंह के यहां रहते थे। वह रविवार की सुबह गांव के ही रिश्तेदार विवेक कुमार के साथ बाइक से भरथना (इटावा) निवासी बहनोई कायम सिंह के बीमार भाई को देखने जा रहे थे।

सुबह आठ बजे के करीब वैवाह बंबे और चंहैया गांव के बीच में पीछे से आई एक बिना नंबर की कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह दोनों बाइक से गिर गए। इसके बाद कार सवारों ने दोनों से मारपीट की और रविंद्र को कार में डालकर साथ ले गए। अपहरण की सूचना पर पहुंचे एएसपी आलोक मिश्रा, सीओ बिधूना पी. पुनीत मिश्रा ने तीन टीमों के साथ किसान की तलाश शुरू की।

रविंद्र की नाक से निकल रहा था खून
किसान को लेकर भाग रहे आरोपियों की कार को स्वाट टीम ने एरवाकटरा थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने कार से रविंद्र को घायल हालत में बरामद किया। उनकी नाक से खून निकल रहा था, साथ ही पैरों पर भी काफी चोट के निशान थे। पुलिस ने कार से मृतक के बेटे आदेश, नवीन और उनकी बुआ के बेटे अंकित निवासी बकुआ अछल्दा को हिरासत में ले लिया।
इलाज के दौरान हुई रविंद्र की मौत
पुलिस घायल को सीएचसी एरवाकटरा में उपचार के लिए ले गई। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसपी अभिजित आर शंकर ने बताया कि घायल विवेक की बहन रूबी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों ने पूछताछ की जा रही है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में तीन टीमें दबिश दे रहीं हैं। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस से बोले हत्यारोपी बेटे-पिता के थे अवैध संबंध
किसान रविंद्र यादव की हत्या के पीछे उनके ही दोनों बेटों और भांजे का हाथ रहा। बेटों का कहना है कि उन्हें पिता का प्यार नहीं मिला, इसी वजह से उन्हें मार डाला। पुलिस की हिरासत में उन्होंने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है। बेटों का आरोप है कि पिता के अवैध संबंध थे। वहीं, रिश्तेदारों ने जमीन के लालच में बेटों व उसके भांजे पर रविंद्र को अगवा कर हत्या करने का आरोप लगाया है। मामले में आरोपियों का एक साथी भी शामिल बताया जा रहा है।
रिश्तेदारी में अवैध संबंध के चलते पिता से नहीं मिला प्यार
इटावा के नगला महाजीत निवासी रविंद्र यादव (50) पिछले 20 वर्षों से अपने मामा स्व. मिलाप सिंह के यहां रह रहे थे। आरोप है कि वह घर नहीं जाते थे और न परिवार का भरण पोषण करते थे। इससे उनके बेटे नाराज रहते थे। बेटों के अनुसार रिश्तेदारी में अवैध संबंध के चलते पिता से प्यार नहीं मिला। इसी वजह से बेटे आदेश और नवीन ने अपनी बुआ के बेटे अंकित निवासी बकुआ अछल्दा व साथियों के साथ मिलकर पिता को अगवा कर हत्या की साजिश रच डाली।
पुलिस की पूछताछ के अनुसार, रविवार सुबह रविंद्र और रिश्तेदार विवेक के इटावा जाने की जानकारी होने पर आदेश, नवीन व अंकित ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर वैवाह बंबा के पास उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद रविंद्र को कार में डालकर साथ ले गए और रास्ते में मारपीट करते रहे। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने रविंद्र को आरोपियों के चंगुल से जीवित छुड़ा लिया, मगर मारपीट से आई चोटों से उन्होंने सीएचसी में दम तोड़ दिया।

गांव ले जाकर मारपीट कर रुपये लेते थे बेटे
विवेक की बहन रूबी का आरोप है कि रविंद्र के बेटों को जब भी मौका मिलता था वह उन्हें अपने साथ गांव नगला महाजीत ले जाते थे और मारपीट कर उनसे रुपये लेते थे। रविंद्र ने रठा गांव में 10 बीघा जमीन खरीद ली थी। इसपर भी बेटों की नीयत खराब थी।
रामनरेश ने की आरोपियों की कार की पहचान
रविंद्र का अपहरण होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिश्तेदार विवेक के पिता रामनरेश के साथ मिलकर कार सवारों का पीछा किया। दिन भर आसपास के क्षेत्र की खाक छानने के बाद पुलिस टीम को जयसिंहपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास कार की लोकेशन मिली। रामनरेश की पुष्टि करने पर टीम ने घेराबंदी कर कार को पकड़ लिया। पुलिस टीम आरोपियों से पूछताछ कर ही है। एसपी अभिजित आर शंकर ने बताया कि बरामद कार किसके नाम पंजीकृत है, इसकी जांच की जा रही है। वारदात में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई