रेस्टोरेंट में डॉक्टरों की पार्टी चल रही थी। उन्होंने कढ़ाई पनीर का ऑर्डर किया। उन्हें कढ़ाई पनीर की जगह चिकन परोस दिया गया। जिसे देखकर वहां हंगामा शुरू हो गया। वहां पुलिस भी पहुंच गई।

अलीगढ़ में थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के मैरिस रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में 3 मई की देर रात खाना खाने गए कुछ डॉक्टरों के सामने कढ़ाई पनीर में चिकन दे दिया गया। इसको लेकर उन्होंने विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर तक बातचीत के बाद दोनों ओर से समझौता हो गया।
Author: planetnewsindia
8006478914