KIIT Row: केआईआईटी के छात्रावास में नेपाली छात्रा की मौत के मामले ने पकड़ा तूल, MEA बोला- पुलिस जांच कर रही

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) में ढाई महीने में दूसरी नेपाली छात्रा की मौत से बवाल मच गया है। इस पर नेपाल सरकार ने भी चिंता जताई है। नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा ने कहा कि हम भारत के साथ मिलकर मामले की जांच करेंगे। अब विदेश मंत्रालय ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

Suicide case of Nepali student in KIIT hostel: MEA said police is investigating in touch with odisha govt

ओडिशा के भुवनेश्वर में कॉजेल परिसर में नेपाल की एक छात्रा की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। केआईआईटी विश्वविद्यालय के छात्रावास में छात्रा के मृत पाए जने के बाद से ही नेपाल सरकार इसे लेकर पारदर्शी जांच का दबाव बना रही है। अब विदेश मंत्रालय ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

मंत्रालय ने ने कहा, ‘हम भुवनेश्वर के केआईआईटी विश्वविद्यालय के एक नेपाली छात्रा की मौत से बेहद दुखी हैं। हम इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। जब से हमें इस दुखद घटना के बारे में पता चला है, विदेश मंत्रालय ओडिशा राज्य सरकार के साथ लगातार संपर्क में है। ओडिशा राज्य सरकार ने मृतक के परिवार को पूरा समर्थन दिया है और वर्तमान में ओडिशा पुलिस द्वारा गहन जांच की जा रही है।’

डीसीपी ने भी जारी किया बयान
इस बीच डीसीपी भुवनेश्वर जगमोहन मीना ने भी मामले को लेकर जानकारी साझा की। उन्होंने कहा, ‘जांच के दौरान यह पाया गया कि जब छात्रावास की वार्डन शाम की उपस्थिति ले रही थी, तो एक छात्रा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। जांच करने पर लड़की अपने कमरे के अंदर लटकी हुई पाई गई। उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। शव को अब एम्स में रखा गया है और लड़की के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है।

आगे की जांच जारी
उन्होंने बताया कि लड़की नेपाल की रहने वाली थी। वह बीटेक प्रथम वर्ष में पढ़ रही थी। लड़की के कमरे से कोई नोट नहीं मिला। कॉजेल परिसर पर हालात सामान्य है। अधिकारियों की सहायता के लिए हमने अपने कर्मियों को तैनात किया है। हमने लड़की के दोस्तों से बात की है। आगे की जांच जारी है।

क्या है मामला?
भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) के छात्रावास में एक और नेपाली छात्रा प्रिसा साह का शव मिला। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला बताया गया। इससे पहले 16 फरवरी 2025 को इसी संस्थान की एक अन्य नेपाली छात्रा प्रकृति लामसाल ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद संस्थान में अशांति फैल गई थी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीटेक छात्रा का शव संस्थान के महिला छात्रावास के कमरा नंबर 111 से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि वह कंप्यूटर साइंस की छात्रा थी और बीटेक की पढ़ाई कर रही थी। भुवनेश्वर के पुलिस आयुक्त एस देवदत्त सिंह ने बताया कि लड़की कैंपस में अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाई गई, संदेह है कि उसने आत्महत्या की है। आत्महत्या के पीछे क्या कारण हो सकते हैं, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

नेपाल ने क्या कहा?
नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा ने ‘एक्स’ पर लिखा कि भारत के ओडिशा में कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) में पढ़ने वाली एक नेपाली छात्रा प्रिसा साह की अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाए जाने की घटना ने हमें दुखी कर दिया है। मैं प्रिसा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं और इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। घटना के तुरंत बाद विदेश मंत्रालय ने भारत सरकार, ओडिशा सरकार और दिल्ली में नेपाली दूतावास के उच्च पदस्थ अधिकारियों के जरिये घटना की सच्चाई की जांच के लिए कूटनीतिक पहल शुरू की है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई