नैनीताल में तीन घंटे तांडव: तोड़फोड़…पथराव और लाठीचार्ज, मासूम से दरिंदगी पर फूटा गुस्सा; बवाल की पूरी कहानी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

नैनीताल में बुधवार को तीन घंटे तांडव हुआ। बालिका से दुष्कर्म पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। दूसरे समुदाय की दुकानों में तोड़फोड़ की गई। दुकानदारों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। पथराव भी हुआ। पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। फिलहाल तनाव की स्थिति है।

Nainital uproar After old contractor was Harassment of minor girl uttarakhand shopkeepers were beaten up
सामान्य तौर पर शांत रहने वाले नैनीताल शहर में बुधवार को अचानक सांप्रदायिक तनाव हो गया। रात करीब साढ़े नौ बजे से साढ़े 12 बजे तक सड़कों पर तांडव होता रहा। उस्मान नाम के बुजुर्ग ठेकेदार पर एक बालिका से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया तो सूचना शहर में आग की तरह फैल गई। लोगों की भीड़ मल्लीताल की सड़कों पर इकट्ठी हो गई। इसके बाद हिंदू संगठनों ने मुस्लिम समाज के लोगों की दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। विरोध करने वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। 
Nainital uproar After old contractor was Harassment of minor girl uttarakhand shopkeepers were beaten up

सांप्रदायिक तनाव की स्थिति, भारी पुलिस फोर्स तैनात
शहर का माहौल खराब होने पर पूरा बाजार बंद हो गया। सांप्रदायिक तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पकड़े गए आरोपी को अपने हवाले करने की मांग करते हुए भीड़ ने मल्लीताल कोतवाली घेर ली। लोग आरोपी को कोतवाली के लॉकअप से बाहर निकालने पर आमादा थे। उन्होंने कोतवाली के बाहर ही धरना दे दिया।
Nainital uproar After old contractor was Harassment of minor girl uttarakhand shopkeepers were beaten up

पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए
इस बीच पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। कुछ लोगों ने धार्मिक स्थल के दरवाजे पर पथराव भी किया। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया। बवाल के दौरान कई लोगों के घायल होने की सूचना है।
Nainital uproar After old contractor was Harassment of minor girl uttarakhand shopkeepers were beaten up

वाहन गिराए, घरों के तोड़े शीशे
उग्र भीड़ ने गाड़ी पड़ाव बाजार में खड़े वाहन गिरा दिए। वहां दुकानों के आगे रखे सामान को भी इधर-उधर फेंक दिया। साथ ही कई घरों पर ईंट पत्थर फेंके। इस दौरान कई घरों के शीशे टूट गए। तब पुलिस ने वहां से अराजकता फैला रहे लोगों को खदेड़ा।

Nainital uproar After old contractor was Harassment of minor girl uttarakhand shopkeepers were beaten up

पांच सौ मीटर तक फैलाते रहे अराजकता
उग्र भीड़ ने एक किमी में अराजकता फैलाई। कोतवाली और गाड़ी पड़ाव तक कई बार उग्र लोग आते-जाते रहे और पत्थर चलाते रहे। पुलिस एक जगह से भीड़ को हटाती तो लोग दूसरी ओर एकत्र हो जा रहे थे।

Nainital uproar After old contractor was Harassment of minor girl uttarakhand shopkeepers were beaten up

दहशत में आ गए लोग
गाड़ी पड़ाव में मकानों पर पथराव के बाद लोग दहशत में आ गए। वहां रहने वाले परिवार खिड़की से ऐसा न करने की गुहार लगाते रहे। पुलिस पहुंची तो भीड़ वहां से भागी।

Nainital uproar After old contractor was Harassment of minor girl uttarakhand shopkeepers were beaten up

कार में किया दुष्कर्म, किशोरी को सड़क पर उतारा और भाग गया 
कोतवाली के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि हवस का शिकार हुई बालिका की मां रिश्तेदारी में कहीं बाहर गई थी। पति और बच्चे यहीं थे। ऐसे में अपने घर का कामकाज कराने के लिए तीन दिन पहले उस्मान ने महिला की बेटी को अपने यहां बुला लिया था। उसने बालिका को 200 रुपये भी दिए।

Nainital uproar After old contractor was Harassment of minor girl uttarakhand shopkeepers were beaten up

अगले दिन वह उसे अपनी कार में ले गया और दुष्कर्म किया। उसने बालिका को शहर की एक प्रमुख रोड पर उतार दिया और चला गया। बालिका के घरवालों को जब जानकारी हुई तो बुधवार को उन्होंने पुलिस में शिकायत की। इस पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

Nainital uproar After old contractor was Harassment of minor girl uttarakhand shopkeepers were beaten up

आज नैनीताल बंद का एलान 
कोतवाली के सामने धरना दे रहे कई संगठनों ने एलान किया कि बृहस्पतिवार को नैनीताल बाजार पूरी तरह से बंद रहेगा। कोई भी दुकान नहीं खुलेगी।

Nainital uproar After old contractor was Harassment of minor girl uttarakhand shopkeepers were beaten up

बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामले को लेकर लोगों में आक्रोश है। पुलिस शांति व्यवस्था बनाने की कोशिश कर रही है। आसपास के थानों से पुलिस बुला ली गई है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई