युवक की लाश मिलने की सूचना पाकर माैके पर कपसेठी थाने की पुलिस पहुंच गई। कुछ देर बाद परिजन भी पहुंचे और युवक की शिनाख्त कर बिलखने लगे। पिता ने दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। इस पर पुलिस ने वहीं माैजूद एक आरोपी को पकड़ लिया।

कपसेठी थाना क्षेत्र के दिलावलपुर गांव के पास अनारकली विद्यालय के पास नहर में एक युवक की लाश पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर एसीपी राजातालाब सहित कई थानों की फोर्स मौजूद रही। स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए खास एहतियात बरतें गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे युवक के पिता ने दो लोगों पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया। वहीं मौके से एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।
पिता ने आरोप लगाया कि रात करीब 11 बजे आरोपित दोनों लोगों ने फोन कर कहा कि हेमंत हम लोगों को मार कर भाग गया है। उसके बाद किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी।
परिजनों में मचा कोहराम
मृतक के पिता ने पुलिस से मिलकर संपूर्ण घटना की जानकारी दी। दोनों लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। तब तक मौके पर ही आरोपी अनिल कुमार बिंद पहुंच गया, जिससे उत्तेजित ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई करने के साथ ही पुलिस को सौंप दिया।
हेमंत दो भाइयों में छोटा था। 8 महीने की बेटी कीर्ति का पिता भी है। मृतक की पत्नी करिश्मा का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मां बदहवाश होकर गिर जा रही थी। मृतक लोन पर डीसीएम लेकर चलवाने का काम करता था।
घटनास्थल पर जंसा कपसेठी, राजातालाब, मिर्जामुराद पुलिस भारी फोर्स के साथ मौजूद है। वहीं, मौके पर विधि विज्ञान की प्रयोगशाला की टीम पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई थी।
Author: planetnewsindia
8006478914