नहर में मिली युवक की लाश: पिता बोले- रात में आया था हत्यारों का फोन, पुलिस ने एक को पकड़ा; बिलख पड़ी पत्नी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

युवक की लाश मिलने की सूचना पाकर माैके पर कपसेठी थाने की पुलिस पहुंच गई। कुछ देर बाद परिजन भी पहुंचे और युवक की शिनाख्त कर बिलखने लगे। पिता ने दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। इस पर पुलिस ने वहीं माैजूद एक आरोपी को पकड़ लिया।

dead body of young man found in varanasi Father accused two people of murder

कपसेठी थाना क्षेत्र के दिलावलपुर गांव के पास अनारकली विद्यालय के पास नहर में एक युवक की लाश पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर एसीपी राजातालाब सहित कई थानों की फोर्स मौजूद रही। स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए खास एहतियात बरतें गए।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे युवक के पिता ने दो लोगों पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया। वहीं मौके से एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के बरकी गांव निवासी हेमंत कुमार बिंद (30) वर्ष पुत्र दीनानाथ को शुक्रवार को गांव के ही पिंटू पुत्र रमेश तथा अनिल कुमार पुत्र रामबली बिंद निवासी कुरौना थाना जंसा, हेमंत को घर से बुलाकर दिलावलपुर में मंगला प्रसाद बिंद के घर आयोजित शादी समारोह में गए थे।

पिता ने आरोप लगाया कि रात करीब 11 बजे आरोपित दोनों लोगों ने फोन कर कहा कि हेमंत हम लोगों को मार कर भाग गया है। उसके बाद किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी।

परिजनों में मचा कोहराम

शनिवार को सुबह दिलावलपुर स्थित अनारकली विद्यालय के समीप नहर में युवक की लाश मिली, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी। थोड़ी ही देर में हेमंत कुमार बिंद पुत्र दीनानाथ के रूप में शिनाख्त हुई।

मृतक के पिता ने पुलिस से मिलकर संपूर्ण घटना की जानकारी दी। दोनों लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। तब तक मौके पर ही आरोपी अनिल कुमार बिंद पहुंच गया, जिससे उत्तेजित ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई करने के साथ ही पुलिस को सौंप दिया।

हेमंत दो भाइयों में छोटा था। 8 महीने की बेटी कीर्ति का पिता भी है। मृतक की पत्नी करिश्मा का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मां बदहवाश होकर गिर जा रही थी। मृतक लोन पर डीसीएम लेकर चलवाने का काम करता था।

घटनास्थल पर जंसा कपसेठी, राजातालाब, मिर्जामुराद पुलिस भारी फोर्स के साथ मौजूद है। वहीं, मौके पर विधि विज्ञान की प्रयोगशाला की टीम पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई थी।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई