अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने डीएम का किया स्वागत।

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

\

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ समारोह ।

बहराइच 24 अप्रैल। जिलाधिकारी मोनिका रानी को सिविल सेवा क्षेत्र में प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री पुरस्कार (समग्र विकास श्रेणी) द्वारा सम्मानित किए जाने पर कलेक्ट्रेट सभागार में एक भव्य स्वागत/सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकार एवं अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा जिलाधिकारी का पुष्प गुच्छ व माल्यार्पण द्वारा हर्षाेल्लास के साथ स्वागत किया गया। समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से समारोह से संबंधित वीडियो क्लिप्स का प्रदर्शन भी किया गया जिससे सभी में अपने दायित्वों के प्रति नवीन ऊर्जा का संचार हो। इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों द्वारा जिले में संचालित किये गये सेवा से संतृप्तीकरण अभियान के दौरान हुए अनुभवों को भी सा़झा किया गया।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सभी उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमारी सफलता के पीछे समाज का भी परोक्ष रूप से योगदान होता है इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने पदों के अनुरूप समाज की सेवा में अपना महत्तम योगदान दें। उन्होंने कहा कि परिस्थितियों को अनुकूल बनाते हुए प्रतिदिन निरन्तर प्रयास करते रहने की परिणति की अनुभूति सदैव सुखद होती है। अतः जन-जन को लाभान्वित किए जाने हेतु सदैव प्रयत्नशील रहना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने सभी को क्षेत्र में भ्रमणकर आम जनमानस की समस्याओं का निराकरण और योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रेरित भी किया। डीएम ने कहा कि प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करना एक सुखद अनुभव है। लेकिन इसका दूसरा पहलू यह है कि अब लोगों की हमसे अपेक्षाएं भी अधिक होना स्वाभाविक है। इसलिए हमें पहले से अधिक प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निवर्हन करना होगा।
पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने कहा कि संतृप्तिकरण अभियान से जनपद को नई ऊर्जा मिली है इसे आप शक्तिकरण अभियान के रूप में भी स्वीकार करें। उन्होनें कहा कि किसी भी भूमिका को निभाने में लीडर शिप की जरूरत होती है आप सभी अधिकारियों ने जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में जो भूमिका निभाई है इसी का परिणाम है कि राष्ट्रीय स्तर पर जनपद को नई पहचान मिली है। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों का आहवान किया कि इसी तरह से प्रयास करते रहें ताकि आकांक्षी जनपद बहराइच देश के अग्रणी जनपदों में अपना मुकाम बना सके।
समारोह को सम्बोधित करते हुए सीडीओ मुकेश चन्द्र ने कहा कि जिलाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन व अथक प्रयासों के फलरूवरूप यह सफलता प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि समग्र विकास की श्रेणी में वर्ष 2023 के लिए मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों से सम्मानित होने वाला बहराइच प्रदेश का अकेला जनपद है। यह बात भी इस पुरस्कार को खास बनाती है। उन्होंने कहा कि डीएम की अभिनव पहल पर संचालित किये गये सेवा से संतृप्तीकरण अभियान में जिले के अधिकारियों ने नई व सकारात्मक सोच के माध्यम से 12 योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित कर अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। सीडीओ ने संतृप्तीकरण में सराहनीय योगदान के लिए सभी अधिकारियों का आभार ज्ञापित किया।
सम्मान समारोह को मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा, बीएसए आशीष कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों ने सम्बोधित करते हुए हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण/शहरी, मिशन इन्द्रधनुष, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दन योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, मुद्रा ऋण योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजनाओं में अर्जित की गयी उत्कृष्ट उपलब्धियों के सम्बंध में जानकारी प्रदान की।

अंकुर मिश्र

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई