Aligarh Road Accident: अनियंत्रित कार ने हाईवे पर राहगीरों को मारी टक्कर, दो की हुई दर्दनाक मौत

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

हाईवे पर पैदल चल रहे दो राहगीरों में एक कार ने टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों राहगीरों की मौके पर ही मौत हो गई। कार का चालक भी मौका देखकर वहां से भाग निकला।

Uncontrolled car hits pedestrians on the highway

हाईवे पर एक कार अचानक अनियंत्रित हो गई। कार ने दो राहगीरों को टक्कर मार दी। दोनों की मौत हो गई। चालक कार छोड़कर वहां से भाग गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ में थाना सासनीगेट क्षेत्र के मथुरा बाईपास हाईवे पर अनियंत्रित कार ने दो राहगीरों को टक्कर मार दी, जिसमें उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हादसे में 50 वर्षीय राहगीर अशोक कुमार निवासी पंचनगरी थाना सासनीगेट एवं 58 वर्षीय रामकिशोर निवासी आईटीआई रोड कासगंज की मौत हुई है। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर भाग गया।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई