RCB vs RR Playing 11: घरेलू मैदान पर पहली जीत के इरादे से उतरेगा आरसीबी, सामने होगी राजस्थान की चुनौती

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals Playing 11 Prediction : दोनों टीमों के हेड टु हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो आरसीबी का राजस्थान पर पलड़ा भारी है। दोनों के बीच कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं, इनमें आरसीबी ने 16 मैच जीते जबकि राजस्थान को 14 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं, तीन मैच बेनतीजा रहे हैं।

RCB vs RR IPL Dream11 Prediction Playing XI Captain Vice-Captain Players List News in Hindi

रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरु बृहस्पतिवार को यहां आईपीएल के मैच में जब राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगा तो उसका लक्ष्य अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में रिकॉर्ड में सुधार करना होगा। आरसीबी ने इस मैदान में अभी तक जो तीन मैच खेले हैं उन सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है। कप्तान की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी क्योंकि संजू सैमसन मांसपेशियों में खिंचाव से उबर रहे हैं। राजस्थान की उम्मीदें जीत से ही कायम रहेंगी।

पिछली हार का बदला लेना चाहेगी राजस्थान
इस मैच में राजस्थान आरसीबी से पिछली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी। दरअसल, मौजूदा सत्र में यह दोनोौं टीमों की दूसरी भिड़ंत है। 13 अप्रैल को जयपुर में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान को उनके घर में नौ विकेट से हराया था। रजत पाटीदार के नेतृत्व वाली टीम फिलहाल अंक तालिका में चौथे पायदान पर है। उनके खाते में 10 अंक और 0.472 का नेट रन रेट है। वहीं, राजस्थान आठ में से छह गंवाने के बाद चार अंक लेकर आठवें स्थान पर हैं।

आरसीबी का राजस्थान पर पलड़ा भारी
दोनों टीमों के हेड टु हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो आरसीबी का राजस्थान पर पलड़ा भारी रहा है। दोनों के बीच कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं, इनमें आरसीबी ने 16 मैच जीते जबकि राजस्थान को 14 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं, तीन मैच बेनतीजा रहे हैं। राजस्थान के खिला आरसीबी का उच्चतम स्कोर 200 रहा है जबकि राजस्थान ने इस टीम के खिलाफ 217 रन का उच्चतम स्कोर बनाया है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 इस प्रकार है
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 
फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

राजस्थान रॉयल्स: वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे।

आइए जानते हैं बेंगलुरु बनाम राजस्थान के बीच आईपीएल 2025 मैच से जुड़ी सारी जानकारियां…

बेंगलुरु बनाम राजस्थान के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला कब खेला जाएगा?
बेंगलुरु बनाम राजस्थान के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला 24 अप्रैल यानी गुरुवार को खेला जाएगा।

बेंगलुरु बनाम राजस्थान के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला कहां खेला जाएगा?
बेंगलुरु बनाम राजस्थान के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला बंगलूरू में खेला जाएगा।

बेंगलुरु बनाम राजस्थान के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला कब शुरू होगा?
बेंगलुरु बनाम राजस्थान के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे होगा।

बेंगलुरु बनाम राजस्थान के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
बेंगलुरु बनाम राजस्थान के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखा जा सकेगा।

बेंगलुरु बनाम राजस्थान के बीच आईपीएल 2025 के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई