Pahalgam Attack: दो माह और दस दिन… पत्नी के सामने कानपुर के शुभम का कत्ल, वीभत्स वीडियो देख खड़े हुए रोंगटे

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में यूपी के कानपुर के रहने वाला शुभम भी मारा गया है। शुभम की शादी 70 दिन पहले ही हुई थी। शुभम की हत्या के बाद से पत्नी ऐशन्या और मां सीमा बदहवास हैं।

Pahalgam Attack up Man Shubham Shot Dead Infront of Wife in Jammu Kashmir Attack Check Video
कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की गोली का शिकार हुए शुभम के पिता और पूरा परिवार इस समय श्रीनगर के एक होटल में पुलिस और सेना की सुरक्षा में है। पिता डॉ. संजय द्विवेदी ने बताया कि उनके पास सेना के एक मेजर का फोन आया। कुछ देर के बाद मेजर वहां पहुंच गए। उनसे पूरी बात हुई। उन्होंने मेजर से कहा कि उनके बेटे की लाश जल्दी दिला दीजिए, जिससे हम अपने घर जाकर अंतिम संस्कार कर सकें। डॉ. संजय ने कानपुर के डीएम को भी फोन कर बेटे का शव जल्द से जल्द शहर लाने का इंतजाम कराने की अपील की। जिलाधिकारी ने जल्द-जल्द से इंतजाम कराने का आश्वसान दिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से भी उनके पास फोन आया था। उन्होंने पूरी जानकारी ली और हर संभव सहायता की बात कही।
Pahalgam Attack up Man Shubham Shot Dead Infront of Wife in Jammu Kashmir Attack Check Video

70 दिन में छूट गया सात जन्मों का साथ
सात जन्मों तक का साथ निभाने का वायदा करने वाले नवदंपति के रिश्तों की डोर 70 दिन में ही टूट गई। आतंकियों के सामने पत्नी ऐशन्या अपने सुहाग को बचाने के लिए कुछ नहीं कर सकी। पति शुभम को छोड़ने के लिए हाथ जोड़े लेकिन दहशत के कारण मुंह से शब्द न निकल सके। आंखों के सामने पति की गोली मारकर हत्या देख आंखें फटी की फटी रह गईं। शुभम की हत्या के बाद से ऐशन्या और मां सीमा बदहवास हैं। दो महीने दस दिन बाद भी ऐशन्या के हाथों की मेहंदी अभी तक नहीं मिटी थी। पिता संजय और वहां मौजूद अन्य परिजन लगातार उन लोगों को हिम्मत दे रहे हैं। आर्मी के अधिकारियों ने श्रीनगर में एक होटल में मौजूद परिवार को पूरी मदद का आश्वासन दिया है।
Pahalgam Attack up Man Shubham Shot Dead Infront of Wife in Jammu Kashmir Attack Check Video

फोन की घंटी बजते चौंक जाते
श्यामनगर स्थित संजय द्विवेदी के ड्रीमलैंड अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 201 में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं, उनके भाई मनोज के कुछ दूरी पर स्थित विनायत इन्कलेव में रिश्तेदारों के साथ क्षेत्र के लोग पहुंच गए। सभी वहां पूरे घटनाक्रम के बारे में चर्चा करते रहे। घर की गमगीन महिलाएं रोती बिलखती रहीं। श्रीनगर से फोन की घंटी बजते ही लोग चौंक जाते हैं। हर कोई परिवार को ढांढस बंधाता नजर आया। वहीं इलाके में भी जगह-जगह लगी लोगों की भीड़ इसी घटना की चर्चा करती रही।
Pahalgam Attack up Man Shubham Shot Dead Infront of Wife in Jammu Kashmir Attack Check Video

सीमेंट कारोबारी पिता संजय के साथ शुभम संभाल रहा था कारोबार
मूलरूप से महाराजपुर थानाक्षेत्र के हाथीपुर के रघुवीर नगर निवासी संजय द्विवेदी का सीमेंट का कारोबार है। संजय ट्रेडर्स के नाम से फर्म और ऑफिस कानपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे पर स्थित है। कारोबारी संजय द्विवेदी ने 2023 में श्याम नगर स्थित ड्रीमलैंड अपार्टमेंट में शिफ्ट हुए हैं। परिवार में इकलौता बेटा शुभम द्विवेदी (31) पिता के साथ कारोबार संभाल रहा था। वहीं बेटी आरती की पी रोड में शुभम दुबे से शादी हो चुकी है। डाॅ. संजय की पत्नी सीमा द्विवेदी गृहिणी हैं।
Pahalgam Attack up Man Shubham Shot Dead Infront of Wife in Jammu Kashmir Attack Check Video

कारोबारी के भाई श्याम नगर के विनायक इनक्लेव निवासी ज्योतिषाचार्य मनोज द्विवेदी ने बताया कि 17 अप्रैल को परिवार के कुल 11 सदस्य जिसमें भतीजा शुभम भतीजी ऐसन्या, भाई संजय द्विवेदी, भाभी सीमा, भतीजी आरती, दामाद शुभम दुबे, आरती के ससुर सुरेश कुमार दुबे, सास, मृतक शुभम के ससुर राजेश पांडेय, पत्नी ऐशान्यां, शांभवी सभी कश्मीर, गुलमर्ग, टूर पर यहां से शताब्दी ट्रेन से दिल्ली और वहां से फ्लाइट से गए थे। बताया कि 23 अप्रैल यानि की बुधवार को उनकी वापसी थी, वापसी को लेकर उन्होंने मंगलवार दोपहर करीब 3.30 बजे संजय और अन्य लोगों का हालचाल जानने के लिए फोन किया।
Pahalgam Attack up Man Shubham Shot Dead Infront of Wife in Jammu Kashmir Attack Check Video

जहां उन्होंने बेटे शुभम के गोली लगने की जानकारी दी। जिससे उनके होश उड़ गए। इस पर उन्हें तुरंत भतीजी ऐशान्यां को कॉल किया। जिसने अपने सामने शुभम की गोली मारकर हत्या की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे सौरभ द्विवेदी को बताया। ये सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। इस हृदयविदारक घटना को जिसने सुना वह कारोबारी मनोज द्विवेदी के घर पहुंच गया। घर के भीतर नाते रिश्तेदारों और इलाकाई लोगों की भीड़ लग गई। सभी परिवार को सही सलामत शहर पहुंचाने की सरकार से अपील करने लगे।
Pahalgam Attack up Man Shubham Shot Dead Infront of Wife in Jammu Kashmir Attack Check Video

सोशल मीडिया पर घटना का वीभत्स वीडियो देख खड़े हुए रोंगटे
घटना के बाद से सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें सेना की गतिविधि, कांबिंग साफ दिखाई दे रही है। साथ ही जिस स्थान पर शुभम को गोली मारी गई, वहां आस पास लोगों की लाशें पड़ी दिखाई दे रही है। रोते बिलखते लोग भी वहां दिखाई दे रहे हैं। शुभम को गोली लगने के बाद पड़ा वीडियो देख परिजनों की चीख निकल गई।
Pahalgam Attack up Man Shubham Shot Dead Infront of Wife in Jammu Kashmir Attack Check Video

दो दिन बाद शव पहुंचने की उम्मीद
पहलगाम में मौजूद पीड़ितों से लगातार दहशत के कारण परिजन हर दस सेकेंड में जानकारी ले रहे हैं। उनका कहना था कि वारदात के बाद आर्मी ने सभी को सुरक्षित होटल में भेज दिया है। उनके अनुसार लगातार आर्मी कांबिंग भी कर रही है। परिजनों के अनुसार पहलगाम पुलिस ने शुभम के शव को कब्जे में लिया है। उनके अनुसार लगभग दो दिन में पोस्टमार्टम के बाद आर्मी की सुरक्षा में शव चकेरी एयरपोर्ट पहुंचाया जाएगा। मृतक शुभम के चाचा मनोज ने बताया कि उनकी लगातार परिवार वालों से बात हो रही है। परिवार के अन्य सभी लोग सुरक्षित हैैं। घटना की जानकारी होने के बाद घर पर लोगों का आना जाना लगा हुआ है। हर कोई इस हृदयविदारक घटना की जानकारी करना चाहता है।
Pahalgam Attack up Man Shubham Shot Dead Infront of Wife in Jammu Kashmir Attack Check Video

साल भर पहले परिवार की चार महिलाओं की हुई थी मौत
शुभम का संगठित परिवार है। परिवार वालों ने बताया कि शुभम के 18 चाचा-ताऊ हैं। अप्रैल 2024 में इस परिवार में एक बड़ा हादसा हुआ था।
रूमा के पास स्थित नरवल मोड़ पर परिवार की चार महिलाएं सवारी का इंतजार कर रही थीं। इसी बीच अनियंत्रित वैन ने महिलाओं को कुचल दिया था, जिसमें चारों की मौके पर ही मौत हो गई थी। ये महिलाएं परिवार की ही थी।

Pahalgam Attack up Man Shubham Shot Dead Infront of Wife in Jammu Kashmir Attack Check Video

गांव में पसरा सन्नाटा
शुभम की हत्या की जानकारी जैसे ही गांव पहुंची, परिवार में चीखपुकार मच गई। श्रीनगर से हत्या की जानकारी होते ही मृतक के चाचा मनोज द्विवेदी ने गांव में रह रहे पारिवारिक लोगों को जानकारी दी। गांव के पुशतैनी घर में तो सन्नाटा पसरा था, लेकिन इस घटना से हर कोई बेहद दुखी था। घटना की जानकारी पाकर काफी लोग श्यामनगर घर पहुंच गए।
Pahalgam Attack up Man Shubham Shot Dead Infront of Wife in Jammu Kashmir Attack Check Video

परिवार का राजनीति से जुड़ाव
आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार की महाराजपुर क्षेत्र में अच्छी खासी राजनैतिक पकड़ है। शुभम के चाचा मनोज ने बताया कि पिता चंदन प्रसाद द्विवेदी 1977 से 1995 तक 18 वर्ष हाथीपुर के प्रधान रहे।
Pahalgam Attack up Man Shubham Shot Dead Infront of Wife in Jammu Kashmir Attack Check Video

इसके बाद 1995 से लेकर 2005 तक चाचा सुभाष द्विवेदी प्रधान रहे। चचेरे भाई शैलेंद्र द्विवेदी भाजपा के वरिष्ठ नेता है। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और पूर्व मंत्री अनंत मिश्रा अंटू से परिवार के बेहद करीबी रिश्ते हैं।

Pahalgam Attack up Man Shubham Shot Dead Infront of Wife in Jammu Kashmir Attack Check Video

विधनसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल से की बात
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने घटना की जानकारी होने के बाद जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात की। वहां के हालातों की जानकारी ली। साथ ही कानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग कॉलेज रूमा में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ होने वाले वन नेशन-वन इलेक्शन कार्यक्रम को रद्द कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा आतंकियों की इस कायराना करतूत का करारा जवाब दिया जाएगा।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई