Roorkee: डॉगी बेला की मदद से पुलिस ने घर के अंदर बेड में रखी स्मैक पकड़ी, आरोपी महिला फरार, पति गिरफ्तार

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

सूचना मिली थी कि बंदा रोड माहिग्रान मोहल्ले में एक दंपती घर के अंदर से स्मैक बिक्री कर रहा है। सूचना पर एएसपी ने पुलिस टीम और डॉगी बेला को साथ लेकर घर में छापा मारा।

रुड़की में घर में स्मैक बिक्री की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने डॉगी बेला की मदद से बेड के अंदर से 11.76 ग्राम स्मैक भी बरामद की। वहीं, आरोपी महिला मौके से फरार हो गई। जबकि पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस ने दंपती पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस कुश मिश्रा को सूचना मिली थी कि बंदा रोड माहिग्रान मोहल्ले में एक दंपती घर के अंदर से स्मैक बिक्री कर रहा है। सूचना पर एएसपी ने पुलिस टीम और डॉगी बेला को साथ लेकर घर में छापा मारा। इस दौरान पुलिस के आने की भनक लगने पर महिला घर की छत के सहारे मौके से फरार हो गई। पुलिस ने महिला के पति से पूछताछ की तो पता चला कि वह घर के अंदर से ही स्मैक की पुड़िया बनाकर बिक्री करते हैं।

पुलिस ने स्मैक के बारे में जानकारी ली तो वह कुछ नहीं बता पाया। इस पर डॉगी बेला ने कमरे में पहुंचकर बेड के अंदर कुछ संदिग्ध वस्तु होने का संकेत पुलिस को दिया। पुलिस ने बेड की तलाशी ली तो 11.76 ग्राम स्मैक बरामद हुई। एएसपी कुश मिश्रा ने बताया कि इमरान और मेसर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही महिला की तलाश की जा रही है।

एएसपी को मिली थी सटीक सूचना
एएसपी कुश मिश्रा को पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि मेसर घर के अंदर से ही स्मैक बेच रही है। इस पर उन्होंने पुलिस को महिला के घर नजर रखने के निर्देश दिए।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई