सास और दामाद की लव स्टोरी: ‘फोन तोड़ दूंगी…’, इस सवाल पर भड़की सपना बोली- मैं आपके आगे हाथ जोड़ती हूं, प्लीज

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

अलीगढ़ में सास और होने वाले दामाद की लव स्टोरी इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है। होने वाले दामाद के साथ रहने की जिद पर अड़ी महिला मीडिया पर भड़क गई है। पत्रकार ने जब सवाल पूछा तो महिला ने कहा कि मैं आपका फोन तोड़ दूंगी।

Aligarh News Woman Elopes with Future Son-in-Law Love Affair Case Inside Story

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में सास और होने वाले दामाद की लव स्टोरी में नया अपडेट आया है। महिला अब होने वाले दामाद राहुल के साथ ही रहेगी। परिवार परामर्श केंद्र में हुई काउंसिलिंग के बाद वह राहुल संग जाने की जिद पर अड़ी रही। तमाम प्रयास के बाद शुक्रवार शाम उसे होने वाले दामाद राहुल और उसके परिजनों के साथ भेज दिया गया। जाते समय सास सपना मीडिया पर भड़क गई।

सपना के भड़ने के एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक पत्रकार ने महिला से सवाल पूछना चाहा तो उसने उसका मोबाइल तोड़ने की धमकी दे डाली।

Aligarh News Woman Elopes with Future Son-in-Law Love Affair Case Inside Story

पत्रकार ने पूछा- कि ‘आप होने वाले दामाद राहुल से शादी करेंगी?’ इस पर महिला ने पत्रकार की ओर उंगली दिखाते हुए कहा कि ‘आप मुझसे सवाल मत पूछो, नहीं तो मोबाइल तोड़ दूंगी। मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहती हूं। पत्रकार ने दोबारा सवाल पूछा तो उसने कहा कि मैं आपके आगे हाथ जोड़ती हूं। आप से रिक्वेस्ट करती हूं आप वीडियो न बनाएं। आप चले जाइए प्लीज। इसके बाद उसने ड्राइवर से गाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए कहा।
Aligarh News Woman Elopes with Future Son-in-Law Love Affair Case Inside Story

होने वाले दामाद ने दिया ये जवाब
वहीं, होने वाले दामाद से जब पूछा कि आप कहां से आ रहे हैं और कहां जा रहे हैं तो वह बोला मडराक थाने से छूटे हैं और कहीं पर रूकेंगे। जब पूछा कि आप महिला को सास के रूप में ले जा रहे हो या पत्नी के रूप में तो उसने कहा कि पत्नी के रूप में ले जा रहा हूं। जब पूछा गया कि तुम्हारे पिता ने कहा है कि वह आपको घर में नहीं रखेंगे, बेदलख करेंगे, तो आप इस पर क्या कहेंगे, वह बोला इस पर अभी मैं कुछ नहीं बोलूंगा। उनसे पूछा कि आप इन्हें पत्नी के रूप में कैसे लेकर जा सकते हो क्या शादी या कोर्ट मैरिज हो गई है तो वह बोला सब फाइनल हो गया है। बाद में मीडिया वालों से बोला बस बहुत हो गया अब सब हटाओ।
Aligarh News Woman Elopes with Future Son-in-Law Love Affair Case Inside Story

आपको बता दें कि दो दिन तक महिला की काउंसिलिंग की गई। उसके साथ होने वाले दामाद की भी काउंसिलिंग की गई। परिवार परामर्श केंद्र पर शुक्रवार को दिन भर दोनों को समझाया गया। मगर महिला एक ही जिद पर रही। वह पति संग जाने को राजी नहीं थी। इसी आधार पर उसे राहुल व उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
Aligarh News Woman Elopes with Future Son-in-Law Love Affair Case Inside Story

बच्चों पर भी नहीं रहा महिला का झुकाव 
काउंसिलिंग से पहले महिला को वन स्टॉप सेंटर में रखा गया। यहां भी महिला से स्टाफ ने बातचीत की। महिला को बच्चों के विषय में बात करते हुए कहा कि कम से कम उनका तो कुछ सोचो, मगर महिला ने साफ कह दिया कि उसने जो झेला है। उसके आगे अब उसे कुछ समझ नहीं आ रहा। राहुल ने सहारा दिया है, उसी के साथ जाएगी।

Aligarh News Woman Elopes with Future Son-in-Law Love Affair Case Inside Story

बेटी पर लगाया दामाद को पागल करार देने का आरोप 
इस बातचीत में महिला ने यहां तक कहा उसकी व होने वाले दामाद की बातचीत यूं ही शुरू नहीं हुई। उसकी बेटी से दामाद ने बात करना शुरू किया। मगर बेटी ने दामाद को पागल करार दे दिया। बात नहीं करती थी। वह दामाद से रिश्ता संभालने के लिए बात करने लगी। फिर दोनों में कब नजदीकियां हो गई। पता ही नहीं चला, मगर राहुल ने उसे सहारा दिया। रहा सवाल चोरी का तो आरोप निराधार हैं। वह कोई रुपया या जेवरात लेकर नहीं गई।
Aligarh News Woman Elopes with Future Son-in-Law Love Affair Case Inside Story
काउंसिलिंग भी रही बेनतीजा, बेटे भी कहते रहे घर चलने को 
महिला ने अपनी मर्जी से होने वाले दामाद संग जाने की बात कही। चूंकि दोनों बालिग हैं। इसलिए महिला को राहुल संग भेजा गया। इससे पहले दंपती के आरोपों पर परिवार परामर्श केंद्र में काउंसिलिंग भी कराई गई। सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे उसकी मर्जी से भेजा गया है। अमृत जैन, एसपी देहात 
Aligarh News Woman Elopes with Future Son-in-Law Love Affair Case Inside Story

6 अप्रैल को घर से निकल गए सास और होने वाला दामाद
दरअसल, मडराक के गांव मनोहरपुर कायस्थ का जितेंद्र गांव में अपनी पत्नी सपना, बेटी और बेटों संग रहता था। जितेंद्र ने अपनी बेटी की शादी दादों के गांव मछरिया निवासी राहुल से तय कर दी थी। 16 अप्रैल को बरात आनी थी। इससे पहले सपना और होने वाले दामाद के बीच प्रेम संबंध बन गए और दोनों मौका देखकर 6 अप्रैल को घर से निकल गए। परिवार वालों का आरोप था कि सपना घर से जेवरात और पैसा लेकर गई है।
Aligarh News Woman Elopes with Future Son-in-Law Love Affair Case Inside Story

हम कोई संबंध नहीं रखेंगे-बेटी
बेटी का कहना था कि उसके लिए मां मर चुकी है। हम कोई संबंध नहीं रखेंगे। बस हमारा पैसा और जेवर वापस करा दिया जाए। इधर, इस मामले में गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई। पुलिस उन्हें तलाश रही थी कि इसी बीच दोनों बुधवार को दादों थाने पहुंच गए। तब से वह जिद पर थी कि वह दोनों अपनी मर्जी से गए थे। दोनों जीवन भर साथ ही रहेंगे। वहीं बेटे घर चलने के लिए कहते रहे। उसका बेटा रोता रहा, लेकिन महिला का दिल नहीं पसीजा।
Aligarh News Woman Elopes with Future Son-in-Law Love Affair Case Inside Story

बेटी नहीं आई थाने, मां को देखना तक नहीं चाहती 
बृहस्पतिवार को मडराक थाने में उसके दो बेटों में छोटा सात वर्षीय बेटा मां से लिपटकर रोने लगा। फिर भी मां नहीं पिघली। वह अपनी जिद पर अडिग रही। इस मामले में बेटी बृहस्पतिवार को थाने नहीं आई। वह अपनी मां को देखना तक नहीं चाहती। उसका यही कहना था कि जिस मां ने उसकी शादी तुड़वा दी, उससे वह रिश्ता नहीं रखेगी।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई