IIFA Awards: क्या नील नितिन मुकेश की भी मदद करेंगे सलमान खान? एक्टर ने दिया रिएक्शन

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Neil Nitin Mukesh To Begin Filming Golmaal Again After Wedding

IIFA Awards: आईफा अवॉर्ड्स में पहुंचे नील नितिन मुकेश ने अमर उजाला के साथ बातचीत में अपनी फिल्मों के पार्ट टू बनने के बारे में बात की है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

राजस्थान के जयपुर में आईफा अवॉर्ड का आयोजन हुआ। इसमें बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे। इसमें नील नितिन मुकेश भी पहुंचे थे। नील नितिन मुकेश ने अमर उजाला के साथ खास बातचीत में अपनी फिल्मों के रीमेक बनने के बारे में बात की है।

नील नितिन मुकेश ने अमर उजाला से खास बातचीत में कहा कि अभी उनकी किसी भी फिल्म का रीमेक बनने का प्लान नहीं है। लेकिन मैं उम्मीद कर रहा हूं कि कोई मेरी फिल्मों का पार्ट टू बनाए। मेरी ऐसी बहुत सारी फिल्में हैं जिनके पार्ट टू बन सकते हैं। नील नितिन मुकेश पीआर पर भरोसा नहीं करते हैं। उनका मानना है कि अगर कोई अपना प्रचार नहीं करता है तो लोगों को लगता है कि सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

Neil Nitin Mukesh in IIFA says will not sing ever because of father and Grandfather
कभी गाना नहीं गाएंगे नील नितिन मुकेश
नील से पूछा गया कि आप निर्देशन में कदम रख चुके हैं। क्या आप कभी गाना गाना चाहेंगे? इस पर नील ने बताया कि मैं गाना गा लेता हूं, लेकिन मैं कभी गाना नहीं गाऊंगा। क्योंकि आप मुझे मेरे दादा और पिता से मिलाएंगे। मैं मीडिया से और सबसे ज्यादा मैं अपने पिता से डरता हूं। मैं उनके परिवार से आता हूं। उतना अच्छा नहीं कर सकता। उनके जैसा कोई नहीं हो सकता।

कभी किसी ने नहीं किया संपर्क
बॉबी देओल ने एक बार कहा था कि सलमान खान ने उनका करियर आगे बढ़ाने में बहुत मदद की। ऐसे में नील से जब पूछा गया कि क्या कोई एक्टर है जिसने उनको संपर्क किया और उनके साथ काम किया हो? इस पर नील ने जवाब दिया कि ऐसा कभी नहीं हुआ। लेकिन अगर कभी लगता है कि मुझे किसी की मदद की जरूरत है, तो मैं वैसे ही फोन कर लेता हूं। अगर ऐसा कभी रहा तो मैं जाकर उनसे राब्ता करूंगा।

नील नितिन मुकेश का वर्कफ्रंट
नील नितिन मुकेश हाल ही में ‘हिसाब बराबर’ में नजर आए थे। इससे पहले वह 2019 में ‘साहो’ और ‘बाईपास रोड’ में नजर आए थे। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह कास्टिंग डायरेक्टर्स को काम के लिए फोन करते रहते हैं।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई