Ballia Accident News: बलिया में शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। पिकअप को बचाने के चक्कर में कार सड़क के किनारे पलट गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गए।

बलिया जिले के नगरा- सिकंदरपुर मार्ग के जुड़नपुर चट्टी के पास शुक्रवार की सुबह पिकअप गाड़ी को बचाने में स्विफ्ट कार सड़क किनारे पलट गई। जिसमें कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां दोनों घायलों को डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
ये है मामला
नगरा थाना क्षेत्र के भाउपुर गांव निवासी दिलीप (25), सुमित कुमार (18) तथा अंकित कुमार (20) किसी काम से नगरा की तरफ आ रहे थे। इसी बीच जुड़नपुर चट्टी के समीप नगरा के तरफ से जा रहे पिकअप को बचाने में कार सड़क किनारे पलट गई।
Author: planetnewsindia
8006478914